Google Call Switching Feature : Apple iPhone जिस तरह से एप्पल आईडी से जुड़े होते हैं वैसे ही एंड्रॉयड में भी कई तरह के फीचर्स जारी किया जाते हैं। यह सभी फीचर्स एंड्रॉयड यूजर्स को अपनी डिवाइसेज को लिंक करने में सहायता करता है।
जारी किए गए एक रिपोर्ट के अनुसार गूगल जल्द यूजर्स को अपने उन डिवाइसेज को लिंक करने की अनुमति देने वाला है जो की गूगल अकाउंट में साइन इन करते हैं। यह लिंकिंग एंड्रॉयड यूजर्स को कॉल स्विचिंग जैसे कई तरह के फीचर्स को एक्सेस करने में मदद करेगा। बता दें कि यह एंड्रॉयड लिंकिंग फीचर यूजर को इंटरनेट शेयरिंग में भी सहायता करता है।
कैसे काम करेगा एंड्रॉयड Google Call Switching Feature
Google is reportedly developing a feature for Android that would enable devices logged into the same account to communicate, similar to Apple’s Continuity features. This could allow for call switching and internet sharing across linked devices: https://t.co/LdSk0G0KxQ pic.twitter.com/nQsLoKPhlg
— AlternativeTo (@AlternativeTo) August 13, 2023
जारी किए गए एक रिपोर्ट के अनुसार एंड्रॉयड फोन में सेटिंग्स मैन्यू में एक नया विकल्प मिलने वाला है। यह नया विकल्प होगा Link Your Devices। जानकारी मिली है कि यह नया फीचर गूगल प्ले सर्विसेज के जरिए भी आपको उपलब्ध कराया जा सकता है। गूगल प्ले स्टोर ऐप वाली एंड्रॉयड डिवाइस इसमें यह फीचर जल्द ही रोलआउट होने वाला है।
यह भी पढ़ें : बिना सेल iPhone 14 पर मिल रहा है 12000 का जबरदस्त डिस्काउंट, चल रही है डील जल्द करें खरीदारी
एप्पल आईडी की तरह होगा नया फीचर
गूगल का यह नया फीचर एप्पल आईडी की तरह काम करने वाला है। जिस तरह से सभी एप्पल डिवाइसेज एप्पल आईडी से कनेक्ट किया जाता है उसी तरह यह फीचर आपकी सभी एंड्रॉयड डिवाइस इसके साथ एक साथ कनेक्ट होगा। जारी किए गए रिपोर्ट के अनुसार गूगल ने सुझाव दिया है कि कल कंटिन्यूटी फीचर्स को अब एंड्रॉयड फोन पर भी उपलब्ध कराया जा सकता है। ऐसे में अगर यूजेस के पास दो एंड्रॉयड फोन है तो फीचर के आने के बाद वह दोनों फोन पर एक साथ ही कॉल कर सकते हैं।