पहले से इतना बदल चुका है Ajay Devgan की ऑनस्क्रीन बेटी अनु का लुक, ग्लैमरस अवतार देख नहीं होगा यकीन

Photo of author

By DeepMeena

anu salgaonkar aka mrunal jadhav 4

Ajay Devgan Drishyam 2: बी-टाउन के दिग्गज कलाकार अजय देवगन अपने फिल्मी करियर में सफल कलाकारों की गिनती में आते हैं। अपने अब तक के करियर में कई सुपरहिट फिल्मों में नजर आ चुके अजय देवगन फिल्म “दृश्यम” को लेकर काफी ज्यादा चर्चाओं का विषय रहे थे। फिल्म लोगों को काफी ज्यादा पसंद आई थी। जिसका सेकंड पार्ट जल्द ही लोगों को देखने को मिलने वाला है।

New WAP

anu salgaonkar aka mrunal jadhav 3

फिल्म थ्रिलर और क्राइम से भरी हुई है। जिसमें हर एक मोड़ पर सस्पेंस देखने को मिलता है। दृश्यम टू का पोस्टर सामने आने के बाद से ही अजय देवगन की ऑनस्क्रीन बेटी का किरदार निभाने वाली मृणाल जाधव काफी ज्यादा चर्चाओं में है। फिल्मों में देखा ही होगा अजय देवगन की दो बेटियां रहती है जिसमें बड़ी बेटी के साथ हादसा हो जाता है। इसके बाद पूरा परिवार काफी परेशानी में आ जाता है।

anu salgaonkar aka mrunal jadhav 1

New WAP

लेकिन अजय देवगन अपनी सूझबूझ से पुलिस को काफी चकमा देते हुए नजर आते हैं। इस फिल्म में अजय देवगन की छोटी बेटी का किरदार मृणाल जाधव ने निभाया था। दृश्यम साल 2015 में रिलीज हुई थी ऐसे में स्वयं को 7 साल हो चुके हैं। इसके बाद अब मृणाल जाधव का लुक पहले से काफी ज्यादा बदल चुका है। मृणाल का पूरा पहले से ज्यादा बदल चुका है। आज वह पहले से काफी सुंदर नजर आती हैं।

anu salgaonkar aka mrunal jadhav 2

सोशल मीडिया पर उनकी लेटेस्ट तस्वीरें को वायरल हो रही है जिन्हें काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है आपको बता दें कि मैं डालने अजय देवगन की फिल्म दृश्यम से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत कर दी है, उनकी एक्टिंग भी लोगों को काफी ज्यादा पसंद आई थी। हालांकि आप सभी बेसब्री से दृश्यम टू का इंतजार कर रहे हैं जो कि सिनेमाघरों में 18 नवंबर को दस्तक देगी।

google news follow button