फिल्म ‘तानाजी’ से अजय देवगन और सैफ के दमदार लुक आए सामने, देखें तस्वीर

Photo of author

By admin

बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन अब पीरियड ड्रामा फिल्म तानाजी (Tanhaji) मे नज़र आएंगे उनके साथ ही फिल्म में सैफ अली खान भी है. आज अजय देवगन और सैफ अली खान के लुक सामने आ गए हैं. जिससे फैंस का जोश दुगना हो गया है.

New WAP

अजय देवगन मराठा योद्धा के रूप में गजब लग रहे हैं. फर्स्ट लुक मे लड़ाई का दृश्य भी नज़र आ रहा है. तीर बरसते भी दिख रहे हैं.

saif ali khan tanhaji
Source Twitter

साथ ही सैफ अली खान का तानाजी लुक भी सामने आ गया है. लुक के मामले मे सैफ भी अजय को बराबर की टक्कर देते नज़र आ रहे हैं. चेहरे पर मुस्कान और आंखों मे चमक लिए सैफ लुभाते नज़र आ रहे हैं.

Ajay devgan tanhaji
Source Twitter

फिल्म में अजय देवगन, सैफ अली खान और काजोल भी मुख्य भूमिका में हैं. “तानाजी: द अनसंग वॉरियर” सिनेमाघरों में 10 जनवरी 2020 को रिलीज़ होगी.

New WAP

इसे भी पढ़े :-

google news follow button

Leave a Comment