Taali Webseries में लड़का बनी यह एक्ट्रेस सुंदरता में सुष्मिता सेन को देती है टक्कर, कई सुपरहिट फिल्मों में कर चुकी है काम

Photo of author

By Tejasvini Sukla

Taali Webseries Krutika Deo

Taali Webseries : सुष्मिता सेन की ताली वेब सीरीज रिलीज हो चुकी है और यह बेहद ही अच्छा रिस्पांस पाई है। इसमें सुष्मिता सेन के इमेज को बेहद सराहा जा रहा है। इस वेब सीरीज में सुष्मिता सेन ने ट्रांसजेंडर एक्टिविस्ट श्री गौरी सावंत के जिंदगी पर बनी फिल्म में काम करके काफी वह ही लूटी है। लेकिन इसमें सुष्मिता सेन के बचपन का किरदार एक लड़का निभाता है जिसका नाम कृतिका देव है।

New WAP

Taali Webseries में निभाया गौरी सावंत के बचपन का रोल

कृतिका देव ने टली फिल्म में श्री गौरी सावंत के बचपन का किरदार निभाया है और उन्होंने इसमें श्री गौरी सावंत के बचपन में जो एक लड़का थी उसके रोल में अच्छी है। एक्ट्रेस ने श्री गौरी सावंत के बचपन का रोल निभाया है जिसमें वह दिख रही है कि वह एक पहचान के लिए जूझ रही है।

अभिनव के दुनिया में पुरानी है कृतिका

गणेश सावंत के किरदार में कृतिका देव (Krutika Deo) का अभिनव काफी अच्छा है और दर्शकों को वह लड़का प्रतीत होती है। बता दे कि उनकी उम्र 27 साल की है लेकिन वह वेब सीरीज में एक टीनएज ब्वॉय बनी है। उनकी शादी हो चुकी है और मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ट्राली के मार्क्स किसी एक्टर को गणेश सावंत के रोल में कास्ट करना चाहते थे।

New WAP

कृतिका देव की हो चुकी है शादी

लेकिन जब उन्होंने ऑडिशन दिया तो वह इस रोल के लिए परफेक्ट लगी। वह खूबसूरती और एक्टिंग में सुष्मिता सेन को कड़ी टक्कर दे रही है। 19 साल की उम्र से ही वह एक्टिंग की दुनिया में है उन्होंने पढ़ाई के दौरान एक्टिंग में हाथ आजमाना शुरू किया वह मूल रूप से महाराष्ट्र के नासिक की रहने वाली है

Also Read:थिएटर में फिल्म दिखाते समय क्यों होता है interval, इसकी असली वजह जानकर पैरों तले खिसक जाएगी जमीन

2015 में बॉलीवुड फिल्म में की थी डेब्यू

कृतिका देव ने फिल्म हवाई ज्यादा से 2015 में बॉलीवुड डेब्यू किया इसके अलावा वह कई मराठी फिल्मों में और हिंदी फिल्मों में नजर आ चुकी है। वह बेहद खूबसूरत है और उनकी खूबसूरती पर लोग फिदा रहते हैं।

google news follow button

Leave a Comment