मार्केट में जल्द धमाल मचाने आएगी ACER MUVI 125 4G, कीमत होगी बेहद कम, जाने डीटेल्स

Follow Us
Share on

ACER MUVI 125 4G : Acer के द्वारा घोषणा किया गया है कि भारतीय बाजार में जल्दी उसका एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच होने वाला है। इस स्कूटर की मैन्युफैक्चरिंग भारत में EV स्टार्ट ब्रांड eBikeGo के द्वारा की जाएगी जो की Acer EV के ऑफिशियल लाइसेंस होल्डर भी है। बता दे कि इसको देश में केंद्र और राज्य सरकार की सब्सिडी भी दी जाएगी जिससे ग्राहकों को खरीदारी के लिए यह किफायती होगा।

New WAP

ACER MUVI 125 4G Price

एसर MUVI 125 4G, के कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 99999 रुपए होने वाली है। जल्दी इसकी प्री बुकिंग लाइव कर दी जाएगी। प्री बुकिंग और डीलरशिप के लिए आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं।

क्या ख़ास होगा ACER MUVI 125 4G

बात अगर इसके रेंज की करें तो इसकी टोटल रेंज 80 किलोमीटर और टॉप स्पीड 75 किलोमीटर प्रति घंटा के हिसाब से होगी। इस गाड़ी में आपको स्वाइपेबल बैटरी पावर ट्रेन, साथ ही लाइट चेचिस, 16 इंच के व्हील कस्टमाइजेबल डिजाइन फीचर्स और कनेक्ट टेक्नोलॉजी भी मिलेगा।

कंपनी के द्वारा घोषणा किया गया है कि स्कूटर में इजी टू रिप्लेस एसेसरीज और साथ ही लो मेंटिनेस कॉस्ट दिया जाएगा। यही वजह है कि उसको चलाना बहुत ही आसान हो जाएगा। बता दे कि में एडवांस्ड फीचर्स भी मिलने वाले हैं जो कि ग्राहकों को बेहद पसंद आएंगे।

New WAP

यह भी पढ़ें : आसानी से सूटकेस में बदल जाता है यह शानदार स्कूटर,फुल चार्ज में 19 किलोमीटर का देता है रेंज

कीमत की घोषणा होने के बाद ThinkeBikeGo प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ डॉक्टर इरफान खान ने जानकारी दिया कि ACER MUVI 125 4G ग्रीन फ्यूचर के लिए हमारे विजन को आगे बढ़ाने वाली साबित होगी। उन्होंने कहा कि और भी कई तरह की गाड़ियां आने वाले समय में मार्केट में लांच होगी।


Share on