गजनी फेम असिन और राहुल के 7 साल के रिश्ते में आई दरार! मोबाइल कंपनी माइक्रोमैक्स के संस्थापक है पतिदेव

Follow Us
Share on

Asin Thottumkal Divorce Rumours : फिल्म गजनी से फेमस हुई अभिनेत्री असीन (Asin) पिछले कई दिनों से अपने तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में थी। आज उन्होंने अपने तलाक की अफवाहों को विराम देते हुए इंस्टाग्राम से पति राहुल शर्मा की सारी तस्वीरें डिलीट कर दी। इतना ही नहीं हसीन ने अपनी शादी की तस्वीरों को भी इस अकाउंट से डिलीट कर अफवाहों को और हवा दे दी है। असीन (Asin) ने साल 2016 में मोबाइल बनाने वाली कंपनी माइक्रोमैक्स के संस्थापक राहुल शर्मा से शादी की थी।

New WAP

बॉलीवुड अभिनेत्री असीन ने राहुल शर्मा से शादी करते ही बॉलीवुड को अलविदा कह दिया था लेकिन वह सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती थी। असीन के फैंस उस समय ज्यादा चिंतित हो गए जब उनकी प्रिय अभिनेत्री ने अक्टूबर 2022 के बाद सोशल मीडिया एप्लीकेशन इंस्टाग्राम पर कुछ भी पोस्ट नहीं किया तब सभी में यह जानने की उत्सुकता थी कि अभिनेत्री की जिंदगी में क्या चल रहा है। फिलहाल असीन के इंस्टाग्राम पर मात्र एक पोस्ट है जो राहुल के साथ है जिसमें उन्होंने दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर को श्रद्धांजलि दी थी।

यह भी पढ़ें : बॉलीवुड में रही फ्लॉप लेकिन उद्योगपतियों से शादी कर रातोंरात अरबों की मालकिन बन गईं अभिनेत्रियां

पति संग फोटो की डिलीट

असीन (Asin) ने उनके तलाक को लेकर चल रही अफवाहों पर कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी है। इस समय उनका इंस्टाग्राम केवल बेटी अरिन की तस्वीरों से भरा हुआ है। हसीन का फिल्मी कैरियर काफी छोटा रहा है लेकिन उनके खाते में कई सुपरहिट फिल्में रही है। असीम ने अपने अभिनय की शुरुआत मलयालम फिल्म नरेंद्रन माकन जयकांतन वाका से की थी जो वर्ष 2001 में रिलीज हुई थी। एक समय था जब उन्हें मलयालम इंडस्ट्री की रानी कहा जाता था इसी के साथ उन्होंने तमिल और तेलुगू फिल्मों में भी खूब नाम कमाया था।

New WAP

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Asin Thottumkal (@simply.asin)

यह भी पढ़ें : फिल्म आदिपुरुष की आलोचनाओं के बाद मनोज मुंतशिर को मिला धोखा, सोशल मीडिया पर फुट-फुट कर रोए

असिन का बॉलीवुड डेब्यु आमिर खान की फिल्म गजनी से हुआ था इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खूब नाम कमाया था और 100 करोड़ का बिजनेस किया था। इसके बाद हसीन ने बोल बच्चन, रेडी, खिलाड़ी 786, हाउसफुल 3 जैसी कई फिल्मों में काम किया है। असीन की बॉलीवुड में आखिरी फिल्म ऑल इज वेल थी जो कि 2015 में रिलीज हुई थी इसके बाद से उन्होंने बॉलीवुड से दूरियां बना ली है।


Share on