12वीं की छात्रा का कमाल, जुगाड़ से बनाई इलेक्ट्रिक गाड़ी, सिंगल चार्ज में चलती है 60KM

Follow Us
Share on

Student Develops Unique Solar operated Agro Vehicle: देश के युवाओं में टैलेंट की कोई कमी नहीं है आज बाजार में जितनी भी मशीनों का निर्माण किया जा रहा है ज्यादातर मशीनों को बनाने का कार्य युवाओं के द्वारा ही किया जाता है। बता दें कि समय के साथ टेक्नोलॉजी तेजी से आगे बढ़ रही है। ऐसे में युवाओं के बीच कुछ अच्छा करने की उत्सुकता हमेशा देखी जाती है।

New WAP

ऐसे में कई ऐसे इन्वेंशन भी हो जाते हैं जो कि काफी कारगर रहते हैं। हाल ही में 12वीं की छात्रा ने एक ऐसी इलेक्ट्रॉनिक गाड़ी का निर्माण किया है, जो कि प्रकाश की ऊर्जा को इलेक्ट्रिक में परिवर्तित करती है और 400 किलो वजन को तकरीबन 60 किलोमीटर तक ले जाने में सक्षम है, यह गाड़ी किसानों के लिए वरदान साबित हो सकती है।

बता दें कि इसे अमिटी इंटरनेशनल स्कूल में बारहवी की छात्रा सुहानी चौहान द्वारा बनाया गया है, जिसे SO-APT, यानि सोलर से चलने वाली प्रोटोटाइप कृषि वाहन कह सकते हैं। सुहानी ने इस गाड़ी को लेकर जो जानकारी साझा की है इसके अनुसार इसे किसानों के लिए वरदान कहा जा सकता है। क्योंकि इसे आसानी से खेतों में ले जाया जा सकता है और सामान ढोया जा सकता है।

सुहानी ने गाड़ी के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस गाड़ी की बैटरी को बदलने में 5 साल का समय लगेगा जो कि काफी ज्यादा होता है आम किसान भी इतना खर्च मैनेज कर सकता है। इतना ही नहीं इसका उपयोग सामान ढोने के लिए आसानी से किया जा सकता है खेत खलियान में खाद भी लाने ले जाने चारा लाने और भी घरेलू उपयोग के लिए इसका उपयोग किया जा सकता है।

New WAP


Share on