महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग आईपीएल के प्लेऑफ से बाहर हो चुकी है। बता दें कि गुरुवार को मुंबई इंडियंस के साथ खेले गए मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग को 5 विकेट से हार मिली इसके साथ ही उनका आईपीएल का आगे का सफर यहीं से खतम हो चुका है। इसी के साथ ही चेन्नई सुपर किंग के चाहने वालों की भी आशा टूट चुकी है।

बता दें कि पहली बार आईपीएल में ऐसा देखा गया है कि मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग जैसी शानदार टीम जो अब तक कई आईपीएल खिताब अपने नाम कर चुकी है पहली बार ब्लॉक का सफर भी तय नहीं कर पाई है। मुंबई जहां पहले ही इस टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी थी। लेकिन चेन्नई सुपर किंग के पास एक आशा की किरण थी।
जिसे उन्होंने मुंबई के हार के साथ ही बुझा दिया अब चेन्नई भी प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुके हैं। बता दें कि पहले बैटिंग करते हुए चेन्नई सुपर किंग केवल 97 रन ही बना सकी जिसके मुकाबले में मुंबई इंडियंस के खिलाड़ियों ने यह लक्ष्य 5 विकेट खोकर 14 ओवर में ही हासिल कर लिया था। जहां एक और चेन्नई के चाहने वाले इस हार का काफी अफसोस कर रहे हैं।

वहीं दूसरी और भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी युवराज सिंह चेन्नई सुपर किंग की हार पर मजाक उड़ाते हुए नजर आए बता दें कि उनका यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है। जिसमें वे सुरेश रैना के साथ में दिखाई दे रहे हैं। उनसे कहते हैं कि आपकी टीम 97 रन पर ऑल आउट हो गई इसके लिए आप क्या कहेंगे। और जोरों से हंसते हैं। उनका वीडियो सामने आने के बाद से ही फैंस के बीच नाराजगी देखने को मिल रही है।