Fog Railway Safety : घने कोहरे के बाद भी लेट नहीं होगी आपकी ट्रेन, रेलवे ने किया बेहतरीन इंतजाम, यात्रियों के समय की होगी बचत

Follow Us
Share on

Fog Railway Safety : सर्दियों आते ही ट्रेनों की लेट होना शुरू होने लगता है। घने कोहरे और खराब मौसम के वजह से ट्रेन काफी लेट होने लगती है। ठंड के समय में होने वाली परेशानियों को दूर करने के लिए रेलवे लगातार प्रयत्न कर रहा है।

New WAP

ठंड में घने कोहरे के कारण ट्रेन लेट होने लगती है और लोको पायलट को ट्रेन चलाने में परेशानी आती है। ठंड के मौसम में ट्रेन चलाना चुनौतियों से भरा हुआ होता है और कई बार ट्रेन एक्सीडेंट भी होता है। रेलवे लगातार प्रयत्न कर रहा है कि ठंड में भी ट्रेनों को समय से चलाया जाए।

Fog Railway Safety में लगाया गया है यह डिवाइस

पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने जानकारी दिया कि सभी इंजनों में फाग से डिवाइस लगाया जा रहा है। लोको पायलट ट्रेन और यात्रियों के सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए और उनके सेफ्टी के लिए ट्रेनों में फाग सेफ डिवाइस का इस्तेमाल किया जा रहा है। यह डिवाइस जीपीएस पर आधारित एक उपकरण होता है जो लोको पायलट को आगे आने वाली सिग्नल की चेतावनी देता है साथ ही ट्रेन की स्पीड नियंत्रित करता है।

यह भी पढ़ें : अगर आपके मोबाइल में नहीं मिल रहा है 5G का स्पीड, तो ऑन कर ले यह सेटिंग रॉकेट जैसा चलेगा इंटरनेट

New WAP

फॉग मैन किए जाएंगे तैनात

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने कहा कि इसके साथ ही फाग मैन तैनात किए जाएंगे जो कोहरे के दौरान रेल लाइन पर सिग्नल की स्थिति को चेक करेंगे। यह लगातार ट्रेनों की स्थिति को चेक करेंगे साथ ही पेट्रोलिंग करेंगे ताकि किसी भी तरह का खतरा न हो। यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने यह बड़ा कदम उठाया है।


Share on