JioTV Premium Plan : जिओ प्रीमियम टीवी प्लान में देखें एचडी क्वालिटी में 14 OTT चैनल, नहीं होगी डेटा की भी कमी, जानिए डीटेल्स

Follow Us
Share on

JioTV Premium Plan : रिलायंस जिओ भारत की एक मुख्य टेलीकॉम कंपनी है। जियो अपने ग्राहकों को बेहतरीन सुविधाएं प्रदान करने के लिए कई तरह के प्लान लेकर आती है। इसके अलावा कंपनियों के द्वारा नए प्लान्स को भी पेश किया जाता है। एक बार फिर रिलायंस जिओ के द्वारा Jio TV Subscribers के लिए तीन नए प्लान पेश किए गए हैं। Jio TV Premium Plans की शुरुआत 398 से की गई है।

New WAP

जानिए सब कुछ jio TV premium plan के बारें में

  • इस प्लान की बात करें तो यह 3 महीने के लिए लाया गया है और साल भर की वैलिडिटी मिलती है।
  • इस प्लान में आपको अनलिमिटेड डाटा वॉइस एसएमएस और 14 प्रमुख ओटीटी प्लेटफॉर्म की सुविधा मिलेगी।

इस प्लान की बात करें तो इसकी कीमत मंथली प्लान 398 है और 3 महीने का प्लान 1198 रुपए और 1 साल का प्लान 4498 रुपए की कीमत में आता है। 15 दिसंबर सही से ग्राहकों के लिए उपलब्ध करा दिया गया है।

जिओ टीवी प्रीमियम सब्सक्रिप्शन के अंतर्गत 14 ओटीटी प्लेटफॉर्म का आपको एक्सेस मिलेगा जिसमें, jio cinema premium Disney plus hotstar zee5 Sony live Prime video, lionsgate, Discovery plus DQ आदि सब्सक्रिप्शन मिलता है।

जाने क्या है इन प्लान्स की कीमत

398 वाला प्लान – इसमें आपको 28 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी साथ ही 2GB डेली डाटा अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग 100 एसएमएस की सुविधा मिलेगी।

New WAP

यह भी पढ़ें : अगर आपके मोबाइल में नहीं मिल रहा है 5G का स्पीड, तो ऑन कर ले यह सेटिंग रॉकेट जैसा चलेगा इंटरनेट

1198 वाला प्लान – इसमें आपको 84 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी साथ ही 2GB डाटा अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग 100 एसएमएस और जिओ टीवी प्रीमियर के साथ 14 ओटीटी प्लेटफॉर्म का एक्सेस मिलेगा।

4498 वाला प्लान – यह 1 साल के लिए आता है और इसमें आपको रोजाना 2GB डाटा अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग सो एसएमएस और जिओ टीवी प्रीमियर के साथ 14 ओटीटी प्लेटफॉर्म की सुविधा मिलेगी।


Share on