जिस तरह फिल्मों में काम करते हुए लोगों के दिल में उतरना काफी कठिन होता है। वैसे ही फिल्म इंडस्ट्री में रहते हुए लगातार काम पाना और सफलताओं की सीढ़ियां चढ़ना भी उतना ही मुश्किल होता है। आज इंडस्ट्री में बहुत से कलाकार ऐसे मौजूद है। जो बीते कई दशकों से लगातार काम करते आ रहे हैं। लेकिन उन्हें उतना बड़ा मुकाम नहीं मिल पाया है। जितना वे चाहते थे।

बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपने करियर के पीक पर आकर बहुत से कलाकार फिल्मी दुनिया से अचानक ही गायब हो गए। जो आज भी गुमनामी की जिंदगी जी रहे हैं। ऐसा ही एक समय बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री कैटरीना कैफ के साथ में भी आया जब अपने फिल्मी करियर को छोड़कर जाना चाहती थी इस बारे में उन्होंने खुद कपिल शर्मा के चैट शो में जानकारी साझा की और बताया कि किस तरह से वे नेगेटिविटी का शिकार हो गई थी।

आज बॉलीवुड इंडस्ट्री में बड़ी अभिनेत्री कहे जाने वाली कैटरीना कैफ कई सुपरहिट फिल्मों में नजर आ चुकी है। इनमें ही नाम आता है अक्षय कुमार के साथ साल 2007 में आई फिल्म नमस्ते लंदन का, यह फिल्म लोगों को खूब पसंद आई जो आज भी देखना पसंद करते हैं। लेकिन इस फिल्म के बाद कैटरीना कैफ के मन में कई तरह के सवाल पैदा हो गए और उन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री को छोड़ने तक का फैसला कर लिया था।

अभिनेत्री को यह लगता था कि उन्हें लोग देखना फिल्मों में नहीं देख सकते इस वजह से उन्होंने किसी और फिल्म में अपने करियर को बनाने का विचार बना दिया इतना ही नहीं वे अपना बैग पैक कर इंडस्ट्री को हमेशा के लिए छोड़ने को भी तैयार हो गई थी। लेकिन इसके बाद उनका मन बदला और आज के बॉलीवुड इंडस्ट्री की बड़ी अदाकारा है फिल्म बूम से साल 2003 में अपने करियर की शुरुआत करने वाली कैटरीना कैफ अब तक कई दिक्कत कलाकारों के साथ में स्क्रीन शेयर कर चुकी है।