What is Jio Glass : मार्केट में जल्द धूम मचाने आने वाली है JioGlass, चश्मा पहनते ही दिखाई देगा थिएटर जितना बड़ा स्क्रीन

Follow Us
Share on

What is Jio Glass : Indian mobile Congress 2023 में JioGlass को शोकेस किया गया। आप अगर इसको पहनेगे तो आपके सामने 100 इंच वाली स्मार्ट टीवी के जैसा एक डिस्प्ले आ जाएगा। यह एक फ्यूचरिस्टिक प्रोडक्ट है और यह एक स्मार्ट ग्लास है।

New WAP

आप इसको स्मार्टफोन से कनेक्ट कर सकेंगे और इसके बाद स्मार्टफोन को 100 इंच वाले वर्चुअल स्क्रीन में भी बदल पाएंगे। आपको बता दे की JioGlass को Tesseract कंपनी के साथ मिलकर इसको बनाया गया है।

What is Jio Glass और कैसे करता है काम

यह एक डीपटेक स्टार्टअप है जो की जिओ के द्वारा 2019 में खरीदा गया था। इसके साथ ही वर्चुअल रियलिटी यानी की यह VR टेक्नोलॉजी पर काम करती है और यह कैमरा हेडफोन स्मार्ट ग्लास सहित कई सारे प्रोडक्ट बनाती है। जिओ ग्लास एक फ्लैगशिप प्रोडक्ट है और साथ ही यह एक मेड इन इंडिया प्रोडक्ट भी है।

आपको बता दे किया देखने में साइंस फिक्शन मूवी का कोई प्रोडक्ट सा लगता है और इसका बजट 69 ग्राम है। इसको पहनने में कोई भी दिक्कत नहीं होती है और यह सिल्क मैटेलिक ग्रे फ्रेम में आता है। साथ ही इसमें दो लेंस दिया गया है।

New WAP

जानिए इसमें क्या मिलेंगे फायदे

JioGlass के लेंस में रिमूवल फ्लैप को जोड़कर या अलग करके ए आर और सी आर मोड के बीच आप स्विच कर सकते हैं। बता दे कि आपकी आंखों को एक शानदार क्रोम फिनिश के पीछे यह छुपा देगा। JioGlass मैं 1080p डिस्प्ले मिलता है जो की 100 इंच की वर्चुअल स्क्रीन में बदल जाता है।

यह भी पढ़ें : 90 दिन तक मिलेगा अनलिमिटेड कॉलिंग मात्र 5 रुपये के खर्च में, Airtel-Jio की बोलती बंद करने आया सबसे सस्ता प्लान

इसके किनारो पर दो स्पीकर मिलेगा और चश्मे को टाइप सी केबल के माध्यम से स्मार्टफोन से कनेक्ट करना पड़ेगा, यह एक पावर स्रोत के रूप में काम करता है। यह केवल थोड़ा परेशान करने वाला था इंटरफेस को नेगेटिव करने और सामग्री का चयन करने के लिए स्मार्टफोन का उपयोग वर्चुअल कंट्रोलर के रूप में आप कर सकते हैं।


Share on