वसीम अकरम ने चुनी Ind-Pak WP Match के लिए प्लेइंग XI, पाकिस्तान के धाकड़ प्लेयर को नहीं दी जगह, फैन्स हुए हैरान

Follow Us
Share on

Ind-Pak WP Match : पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम के द्वारा वर्ल्ड कप के आगाज के साथ ही भारत-पाकिस्तान को मिलाकर बेस्ट वनडे XI का ऐलान कर दिया गया है। वसीम अकरम ने भारत पाकिस्तान को मिलाकर प्लेइंग इलेवन में टीम तो चुन ली है लेकिन पाकिस्तान के एक धाकड़ प्लेयर को इसमें जगह नहीं दिया।

New WAP

यह पाकिस्तान का एक स्टार खिलाड़ी है लेकिन इसको टीम में जगह नहीं मिलने से फैंस काफी हैरान है। जी हां असीम अकरम ने बाबर आजम को टीम में जगह नहीं दिया है। पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने fox sports पर भारत-पाकिस्तान के संयुक्त प्लेइंग इलेवन का ऐलान किया है।

Ind-Pak WP Match के लिए वसीम की टीम

खुद के द्वारा चुनी गई टीम में वसीम अकरम ने ओपनर के तौर पर सईद अजमल और वीरेंद्र सहवाग को जगह दिया है वहीं तीसरे नंबर पर वसीम की पसंद सचिन तेंदुलकर बन गए है। इसके साथ ही पाकिस्तान के जावेद मियांदाद को वसीम ने नंबर चार पर जगह दिए है।

यह भी पढ़ें : जानिए उन पांच बॉलर्स के बारे में जिन्होंने वर्ल्ड कप में बरपाया था कहर, बल्लेबाजों के छूट गए थे पसीने

New WAP

पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज के द्वारा चुनी गई संयुक्त इलेवन में कपिल देव को भी शामिल किया गया है। वही महेंद्र सिंह धोनी को भी विकेटकीपर के तौर पर इसमें जगह दिया गया है। इसके अलावा स्पिनर के तौर पर वसीम की पसंद पूर्व महान स्पिनर सकलैन मुश्ताक बने हुए हैं। तेज गेंदबाज के तौर पर वसीम ने इस टीम में वकार यूनिस और जसप्रीत बुमराह को भी जगह दिया है।


Share on