Anushka Sharma से पहले इन अभिनेत्रियों के प्यार में दीवाने थे Virat Kohli, एक से तो होने वाली थी सगाई

0
Virat Kohli Affairs

Virat Kohli Anushka Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने 2017 में शादी की थी। तभी से यह कपल दुनिया के पसंदीदा कपल की सूची में शुमार हो गया था। आज क्रिकेटर विराट कोहली अपना 34 वा जन्मदिन मना रहे हैं। तो आइए हम आपको बताते हैं अनुष्का शर्मा से शादी करने से पहले किन महिलाओं के संग विराट कोहली का नाम जुड़ चुका है और किंग महिलाओं को विराट कोहली ने डेट किया है।

New WAP

सारा-जेन डियास (Sara Jane Dias)

Virat Kohli Sara Jane Dias

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने 2017 में एक बेहद ही प्राइवेट आयोजन में शादी की थी। दोनों की जोड़ी पूरे विश्व में काफी पसंद की जाती है और इस जोड़ी में 2022 में वामीका का आगमन हुआ। अभिनेत्री अनुष्का शर्मा से पहले विराट कोहली हिंदी और तमिल फिल्मों की अभिनेत्री सारा-जेन डियास के साथ समय बिता चुके हैं। विराट कोहली सारा-जेन डियास (Sara Jane Dias) के साथ अपने कैरियर के शुरुआती दिनों में साथ में थे फिर बाद में किसी कारणवश दोनों अलग हो गए।

संज्जना गलरानी (Sanjjana Galrani)

Virat Kohli Sanjjana Galrani

फेमस मॉडल और एक्ट्रेस संज्जना गलरानी (Sanjjana Galrani) जोकि साउथ की फिल्मों की सुपरहिट अभिनेत्री हैं भी इस लिस्ट में शामिल है। जानकारी के अनुसार आईपीएल के शुरुआती समय में विराट कोहली और संज्जना गलरानी (Sanjjana Galrani) एक साथ थे। संज्जना गलरानी (Sanjjana Galrani) ने हमेशा से ही विराट कोहली संग अपने रिश्ते को सिर्फ एक दोस्त ही बताया था।

New WAP

इज़ाबेल लीट (Izabelle Leite)

Virat Kohli Izabelle Leite

इज़ाबेल लीट (Izabelle Leite) आमिर खान की फिल्म तलाश से बॉलीवुड में अभिनेत्री के रूप में अपने कैरियर की शुरुआत कर पाई थी वह 2012 से 2014 तक विराट कोहली की गर्लफ्रेंड रही थी। विराट कोहली ने लगा बेटी के संग अपने रिलेशनशिप को 2013 में सार्वजनिक किया था। लेकिन कुछ समय बाद ही विराट कोहली ने उनसे किनारा कर लिया।

तमन्ना भाटिया (Tamannah Bhatia)

Virat Kohli Tamannah Bhatia

आप सभी यह नहीं जानते होंगे कि एक समय विराट कोहली और तमन्ना भाटिया (Tamannah Bhatia) भी एक दूसरे के काफी करीब थे। मीडिया में कई बार इन रिपोर्ट्स का जिक्र हुआ है जो विराट कोहली तमन्ना भाटिया को डेट कर रहे थे। विराट कोहली और तमन्ना भाटिया के अफेयर की शुरुआत एक विज्ञापन के दौरान साथ काम करते हुए हुई थी। बाद में जब तमन्ना भाटिया से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने विराट कोहली सर अफेयर की खबरों को खारिज कर दिया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here