Ranbir-Alia Daughter : बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट इन दिनों अपनी पहली डिलीवरी को लेकर काफी ज्यादा चर्चा का विषय बनी हुई है बता दे कि उन्होंने लंबे इंतजार के बाद नन्ही परी को जन्म दिया है इसके बाद से ही उनके चाहने वाले लगातार उनकी बेटी की पहली झलक को देखने के लिए बेताब नजर आ रहे हैं। बता दें कि लगातार फिल्मी सितारों का आलिया और रणबीर को शुभकामनाएं देने का दौर जारी है।

इस बीच सोशल मीडिया पर एक तस्वीर काफी ज्यादा वायरल हो रही है। जिसमें आलिया भट्ट और रणबीर कपूर कार के अंदर नजर आ रहे हैं। वहीं कुछ तस्वीरें ऐसी भी सामने आई है जिसमें रणबीर कपूर की गोद में नन्ही प्रिंसेस सोते नजर आ रही है। हालांकि इस तस्वीर में आलिया रणबीर की बेटी क्लियर रूप में नजर नहीं आ रही है। लेकिन इसमें देखा जा सकता है कि पापा रणबीर की गोद में नन्ही परी सो रही है।
बता दें कि यह तस्वीर सामने आने के बाद से ही सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रही है। जिसे काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। बता दें कि आलिया भट्ट ने 14 अप्रैल को रणबीर कपूर से शादी की और इसके 2 महीने बाद उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान कर दिया था। वहीं पिछले दिनों ही उन्होंने मुंबई के रिलायंस अस्पताल में नन्ही बेटी को जन्म दिया है। जिसके बाद से ही वह लगातार चर्चाओं में हैं।