Virat Kohli Vs BCCI : विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर कर दी ऐसी पोस्ट, BCCI ने जमकर लगा दी लताड़, जानिए क्या है पूरा मामला

Photo of author

By Jyoti Mishra

Virat Kohli Vs BCCI

Virat Kohli Vs BCCI : विराट कोहली क्रिकेट जगत का एक बहुत बड़ा नाम है और उन्होंने अपने पूरे करियर में काफी उपलब्धियां हासिल किया। अभी कुछ समय पहले विराट कोहली ने अपने यो यो टेस्ट का स्कोर फैंस को बताया जो कि उनके लिए काफी भारी पड़ गया। विराट कोहली के इस गलती की वजह से पूरे टीम को हरियाणा भुगतना पड़ा और बीसीसीआई ने पूरे टीम को लता लगाई है। बता दे की किंग कोहली ने गुरुवार को टेस्ट मैच में 17.2 स्कोर हासिल किया है और अपने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए फैंस को यह स्टोरी शेयर किया।

New WAP

VIRAT KOHLI का एक पोस्ट करना पड़ गया भारी

इसके बाद बीसीसीआई ने विराट कोहली पर जमकर गुस्सा निकाला और साथ ही अन्य खिलाड़ियों को ऐसा करने से रोका। बात देखी जोजो टेस्ट का स्कोर सार्वजनिक रूप से साझा करना कॉन्ट्रैक्ट क्लोज का उल्लंघन माना जाता है। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार विराट कोहली के द्वारा यो यो टेस्ट का स्कोर शेयर किए जाने के बाद अन्य खिलाड़ियों को टीम मैनेजमेंट के द्वारा जोजो टेस्ट का स्कोर सार्वजनिक करने से मना किया गया है।

बीसीसीआई ने सभी खिलाड़ियों के लिए जारी किया खास आदेश-

यह आदेश बीसीसीआई के ऊपरी अधिकारियों के द्वारा आया है और उन्हें यह पसंद नहीं था कि स्टार खिलाड़ी को अपने जानकारी को सार्वजनिक करें। इस बात की जानकारी रखने वाली बीसीसीआई के सूत्र ने मीडिया से कहा कि खिलाड़ियों को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर किसी भी गोपनीय मामले को पोस्ट करने से बचने के लिए मौखिक रूप से सूचित किया गया है।

New WAP

Also Read: Virat Kohli की तरह भगवन की शरण में Rohit Sharma, पत्नी संग तिरुपति बालाजी के किये दर्शन, अब बल्ले से बरसेंगे रन?

बीसीसीआई ने कहा कोई भी खिलाड़ी न करें

भारतीय टीम के द्वारा अब क्रिकेट मैच का प्रैक्टिस शुरू कर दिया जाएगा क्योंकि जल्दी एशिया कब शुरू होने वाला है। एशिया कप को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है वहीं दूसरी तरफ वर्ल्ड कप को लेकर भी तैयारी शुरू कर दी गई है ऐसे में बीसीसीआई ने खिलाड़ियों को ज्यादा टाइम क्रिकेट पर लगाने को कहा है।

google news follow button