Viral Wedding Card : शादी के कार्ड में दूल्हा दुल्हन के नाम के आगे लिखी थी अनोखी बात, हैरान हुए लोग कह दी बड़ी बात

Photo of author

By Jyoti Mishra

Viral Wedding Card

Viral Wedding Card : सोशल मीडिया पर आपको कई तरह की ऐसी खबरें देखने को मिलती है जिसको जानने के बाद हैरानी होती है। शादी ब्याह के मौसम में कई तरह की खबरें सुनने को मिल ही जाती है। आपने अक्सर देखा होगा की शादियों के दौरान फैंसी और डिजाइनर निमंत्रण कार्ड हर जगह दिए जाते हैं। कई बार देखा जाता है कि निमंत्रण कार्ड के साथ लग्जरी चॉकलेट और पर्सनलाइज्ड कार्ड भी दिया जाता है।

New WAP

काफी अलग थी Viral Wedding Card

बहुत सारे ऐसे लोग भी होते हैं जो पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए बायोडिग्रेडेबल कार्ड के साथ पौधे भी उपलब्ध कराते हैं। कुछ समय पहले पुराना शादी का निमंत्रण कार्ड इंटरनेट पर वायरल हो रहा था जिसमें दूल्हा-दुल्हन की शैक्षिक उपलब्धिया यानि की पढ़ाई की डिग्रियों पर प्रकाश डाला गया था।

वायरल हो रहा है शादी का यह निमंत्रण कार्ड

सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया है जिसमें निमंत्रण कार्ड में दूल्हे का नाम आईआईटी बॉम्बे से जुड़ा हुआ दिखाया गया है। वहीं दूसरी तरफ दुल्हन का नाम आईआईटी दिल्ली से जुड़ा हुआ दिखाया जा रहा है। शादी का निमंत्रण महेश ने एक्स शेयर किया था और उन्होंने पोस्ट के कैप्शन में लिखा था कि” शादी करने के लिए आपको बस प्यार की जरूरत है।” शेयर किए जाने के बाद कार्ड पर 53000 तक भी हो जा चुके हैं और 400 से अधिक लोगों ने इसे लाइक किया है।

लोगों ने दिया तरह-तरह का रिएक्शन

एक यूजर ने इस पर लिखा है कि” पाठ्यक्रम के लिए बराबर कुछ दशक पहले जब डिग्री प्राप्त करना कठिन था बीएससी बीकॉम जैसी डिग्रियों के बारे में बताना एक बड़ी बात मानी जाती थी”। एक दूसरे यूज़र ने कहा कि” मैं वहां था वहां पर काजू कतली शादी का केक और यहां तक की चार्ट पर भी इसके बारे में लिखा गया था। मेहमानों के लिए शगुन के लिफाफे पर भी दूल्हा-दुल्हन की IIT डिग्री लिखी गई थी।

New WAP

यह भी पढ़ें : मात्र ₹103 में बिक गए 6.6 करोड़ के फ्लैट, वजह जानकार खुली रह जाएगी आंखें, जानिए पूरा मामला

एक अन्य यूज़र ने लिखा कि “मैं निराश हूं उसे आमंत्रण में उनके प्रमुख वेतन लिंकडइन प्रोफाइल का उल्लेख क्यों नहीं किया गया। वहीं चौथे यूज़र ने लिखा की रैंक तो गायब है।वहीं कुछ लोगों ने इसे बेतुका बताया है।

google news follow button