Vehicle Portal Services : गाड़ी चलाने वालों के लिए आई शामत, नहीं भरा चालान तो सभी सेवाएं होगी बंद फिर मिलेगी यह सजा

Follow Us
Share on

Vehicle Portal Services : आप अगर कार चलाते हैं तो यह खबर आपके लिए बहुत जरूरी है। इस रूल को अगर आप फॉलो नहीं करेंगे तो चालान काटने के बाद आप अगर 90 दिन के अंदर चालान नहीं भरते हैं तो आपकी गाड़ी को “नोट टू बी ट्रांसजेक्टेड” कैटेगरी में डाल दिया जाएगा।

New WAP

क्या होता है नोट टू बी ट्रांसजेक्टेड और इस केटेगरी में क्या नुकसान झेलने होंगे जानते है विस्तार से। नोट टू बी ट्रांसजेक्टेड केटेगरी में चालान का भुगतान नहीं करने वालों पर वाहन पोर्टल से जुड़ी सभी ट्रांसपोर्ट विभाग की सेवाएं ब्लॉक कर दी जाएगी। इन Vehicle Portal Services में वहां का फिटनेस जांच, प्रदूषण जांच, वाहन का स्थानांतरण और पते में बदलाव शामिल है।

सभी सेवाएं ब्लॉक हो जाएंगी

विवाह के अधिकारियों ने बताया है कि पेंडिंग चालान के वजह से आपकी परेशानी ज्यादा बढ़ जाएगी। लगातार पेंडिंग चलन बढ़ रहा है जिसकी वजह से सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। विभाग का कहना है कि समय पर चालान का भुगतान करना चाहिए वरना आपके ऊपर बड़ी कार्रवाई की जा सकती है।

New WAP

यह भी पढ़ें : पेट्रोल नहीं बल्कि सीएनजी पर अच्छा माइलेज देती है ये कारे, लिस्ट में हुंडई से लेकर टाटा का नाम है शामिल

जॉर्जेट से अधिक गाड़ियों को नॉट टू बी ट्रांसजेक्टेड कैटेगरी में डाल दिया गया है। जैसे ही चालान का भुगतान हो जाएगा इन गाड़ियों का एक बार फिर से सभी सेवाओं को बहाल कर दिया।


Share on