Starbucks Loss Due To War : दुनिया की सबसे बड़ी कॉफीहाउस कंपनी स्टारबक्स को अरबों रुपये का नुकसान, इन देशों में हुआ बहिष्कार

Follow Us
Share on

Starbucks Loss Due To War : इसराइल हमास के बीच जंग जारी है और इसी बीच मुस्लिम देश कई कंपनियों का बहिष्कार कर रहे हैं। लेकिन इसी बीच मुस्लिम देशों के विरोध से एक कंपनी को बड़ा नुकसान हुआ। कंपनी की वैल्यू लगभग 11 बिलियन डॉलर कम हो गई है। हम जिस कंपनी की बात कर रहे हैं उसका नाम स्टारबक्स है जो दुनिया की सबसे बड़ी कॉफीहाउस कंपनी।

New WAP

ऐसे हुआ Starbucks Loss Due To War

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो 16 नवंबर को रेड कप डे प्रमोशन के बाद से अगले 19 दिनों में स्टारबक्स के शेयरों में 8.96 की बड़ी गिरावट हुई है। जो लगभग 11 बिलियन अमेरिकी डॉलर के नुकसान के बराबर है। इस नुकसान का बड़ा कारण इसराइल हमास वार को बताया जा रहा है।

आपको बता दे की स्टारबक्स ने इजरायल के समर्थन में एक पोस्ट शेयर किया जिसके बाद से इसका विरोध जारी होगी। मुस्लिम देश स्टारबक्स का बायो कट कर रहे हैं और दुनिया भर में मुस्लिम और फिलिस्तीन समर्थक स्टारबक्स जाने से परहेज करने लगे हैं जिसके बाद कंपनी को नुकसान हुआ है।

मैकडॉनल्ड पर भी युद्ध का बड़ा असर

स्टारबक्स के शेयरों में लगातार गिरावट हुई है। 1992 के बाद से यह कंपनी के लिए सबसे बड़ी गिरावट हुई है। विशेषज्ञ की माने तो अगर ऐसे ही गिरावट जारी रही तो कंपनी को बड़ा नुकसान हो सकता है।

New WAP

यह भी पढ़ें : चार्ट बनने के बाद भी टिकट कैंसिल करने पर मिलेगा पूरा रिफंड बस करना होगा छोटा सा काम, जानें तरीका

हालांकि यह नुकसान सिर्फ स्टारबक्स को ही नहीं बल्कि मैकडॉनल्ड, बर्गर किंग जैसे कंपनियों के ऊपर भी पड़ा है और यहां सभी कंपनियों का बहिष्कार किया जा रहा है। मैकडोनाल्ड ने सोशल मीडिया के जरिए घोषणा किया था कि वह इजरायल की सेना को फ्री में राशन की सुविधा प्रदान करेगा।


Share on