Top 5 CNG Cars : पेट्रोल नहीं बल्कि सीएनजी पर अच्छा माइलेज देती है ये कारे, लिस्ट में हुंडई से लेकर टाटा का नाम है शामिल

Follow Us
Share on

Top 5 CNG Cars : भारत के बाजार में एक से बढ़कर एक दमदार कारे मौजूद है और आज के समय में सीएनजी कारों की मांग बढ़ती जा रही है। पेट्रोल के मुकाबले सीएनजी की माइलेज काफी अच्छी होती है यही वजह है कि लोग इसे बड़े पैमाने पर पसंद करते हैं। आप अगर सीएनजी गाड़ी खरीदने वाले हैं तो आपको हमारे द्वारा दिखाए गए इन लिस्ट को जरुर देखना चाहिए।

New WAP

Maruti Suzuki Celerio CNG

भारतीय बाजार में Top 5 CNG Cars की सूचि में मारुति सबसे अधिक अपनी गाड़ियों का सेल करती है और यह सीएनजी कारे भी काफी बड़े पैमाने पर बेचती है। मारुति की फैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट के साथ आने वाली सिलेरियो काफी शानदार कार और इसकी कीमत 14.72 लख रुपए है।

Top 5 CNG Cars Maruti Wagon R CNG

वैगन आर भारतीय बाजार में सबसे अधिक बिकने वाली कार है और हमारी लिस्ट में दूसरे नंबर पर यह गाड़ी शामिल है। यह सीएनजी गाड़ी है और इसमें 32.52 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का माइलेज मिलता है। किसी कीमत 6.88लाख रुपये है।

Toyota Urban Cruiser Hyryder CNG

यह काफी शानदार सीएनजी कर है और यह 26.6 किलोग्राम का माइलेज देती है। इसकी कीमत 12.3 लख रुपए है और यह काफी शानदार गाड़ी है।

New WAP

यह भी पढ़ें : कई कारों पर स्टॉक क्लीयरेंस सेल हुई शुरू मिल रहा है लाखों का डिस्काउंट, आज ही करें खरीदारी

Maruti Ertiga CNG

भारत में यह गाड़ी काफी ज्यादा बिकती है और सीएनजी अगर गाड़ी की बात करें तो इसकी माइलेज 26.11 किलोमीटर प्रति ग्राम है। इसकी कीमत 11 लख रुपए है।

Hyundai grand i10 nios CNG

लिस्ट में Hyundai की कॉम्पैक्ट कार grand i10 nios सीएनजी भी है। ये कार सीएनजी में 28 किमी/किग्रा तक का माइलेज देती है। इसमें दो ऑप्शन मौजूद है। इस कार की एक्स शोरूम कीमत 7.56 लाख रुपये है।


Share on