ग्रेवी का बादशाह टमाटर हुआ 4 गुना महंगा कीमतें 120 रू प्रति किलो, फिर भी इन शहरों में मिल रहा 10 रू किलो

Follow Us
Share on

भारत में शादियों का सीजन ना होने के बावजूद टमाटर के भाव रॉकेट बन गए हैं। कुछ दिनों पहले तक 20 रुपये किलो बिकने वाला टमाटर आज 113 रुपये किलो बिकने लगा है। भारत के कई प्रदेशों में टमाटर का खुदरा भाव 80 रुपये प्रति किलो है जिसकी वजह आपूर्ति में भारी कमी बताई जा रही है। सप्लाई में होने वाली कमी के चलते 2 दिनों में टमाटर के भाव 80 रुपये प्रति किलो से ऊपर पहुंच गए हैं। रिपोर्ट के अनुसार थोक बाजार में टमाटर की 15 किलोग्राम की कैरेट 1100 रुपए में बेची जा रही है जिसका असर शहर के खुदरा बाजार में जल्द ही देखने को मिलेगा।

New WAP

10 रुपये किलो टमाटर

आज टमाटर के भाव देश के अधिकतर शहरों में 80 रुपये प्रति किलो के आसपास है लेकिन एर्नाकुलम में 1 किलो टमाटर का भाव 113 रुपये प्रति किलो है। तो वही नीलगिरी आलू 53 रुपये प्रति किलो बिक रहा है। प्याज के भाव में भी बढ़ोतरी हुई है और यह 60 रुपये प्रति किलो बिक रहा है। लेकिन देश के कई हिस्सों में इनकी कीमतें काफी कम है जैसे संभल और क्योंझर में टमाटर 10 रुपये प्रति किलो मिल रहा है तो वही बारां में नीलगिरी आलू 8 रुपये प्रति किलो बिक रहे हैं। प्याज की बात की जाए तो नीमच, देवास और सिवनी में 10 रुपये प्रति किलो बिक रहे हैं।

टमाटर की बढ़ी हुई कीमतों को लेकर जब किसानों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि इस साल आवक कम ही रहेगी क्योंकि इसकी बुवाई कम हुई है। पिछले साल बीन्स की कीमतें काफी बढ़ गई थी जिसके कारण कई किसानों ने बीन्स की बुवाई की है और कमजोर मानसून भी एक बड़ा कारण रहा है। कुछ किसानों ने अनुमान लगाया है कि इस वर्ष टमाटर सामान्य से 30 फ़ीसदी ही होंगे। इसकी बुवाई कम किए जाने के पीछे एक बड़ा कारण यह भी है कि मई माह में टमाटर की कीमतें 3 से 5 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई थी।


Share on