गर्मियों के सीजन में आप यदि अपनी गाड़ियों 5 मिनट भी बाहर खड़ी कर देते हैं तो भाई इतनी ज्यादा तक जाती है कि उसमें बैठना नामुमकिन सा हो जाता है। लेकिन बहुत से लोग तो ऐसे होते हैं जिनके पास अपना घर का वाहन तो होता है लेकिन उसे साफ और व्यवस्थित छांव में खड़े करने की जगह नहीं होती। ऐसे में नई के नई कार का कलर भी धूप की वजह से उड़ने लग जाता है।

आज आपको कुछ ऐसी टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिसका इस्तेमाल करते हुए आप धूप में खड़े-खड़े उड़ रहे कार के कलर को आसानी से बचा सकते हैं। इसके लिए आप अपने घर के बाहर मीटिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं जिसके नीचे आप अपनी गाड़ी को खड़ी कर सकते हैं। इतना ही नहीं आप कबर से भी अपनी गाड़ी को सुरक्षित बनाए रख सकते हैं।

क्योंकि इन दिनों जिस तरह से झुलसा देने वाली गर्मी पड़ रही है ऐसे में कार के कलर की भी रंगत तेजी से उड़ती हुई दिखाई देती है। बता दें कि इस समस्या से निजात आप कलर पर पॉलिश करवाते हुए भी कर सकते हैं पुलिस की मदद से आपकी गाड़ी के कलर पर एक और लहर चल जाएगी जिसकी वजह से सूरज की किरने डायरेक्ट आप पर कलर पर इफेक्ट नहीं करेगी।
बता दें कि तेज धूप की वजह से कार में लगे ग्लास से धूप और ज्यादा तेज हो जाती है जिसकी वजह से कार के अंदर का डैशबोर्ड भी अपनी रंगत होने लगता है। ऐसे में आप जालीदार कवर का कार के अंदर से भी इस्तेमाल कर सकते हैं। जिससे आपके डैशबोर्ड पर डायरेक्ट सुरज की किरण नहीं पड़ेगी। इन आसान टिप्स के सहारे आप अपनी कार को झुलस दी भी धूप में भी नए जैसा बनाए रख सकते हैं।