Amazing Cash Counting Skills: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक महिला अपने हाथों से पैसे गिनती हुई नजर आती है। हालांकि देखा जाए तो ज्यादातर व्यक्ति मशीनों के इस दौर में आज भी पैसों को हाथ से गिनना ही पसंद करते हैं। इतना ही नहीं लोगों ने पैसे गिनने की एक अलग अलग कला भी होती है।
ऐसे में हाल ही में जो वीडियो सामने आया उसमें देखा जा सकता है कि किस तरह से महिला अपने हाथों से मशीन से ज्यादा स्पीड से पैसे गिनती हुई नजर आ रही है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हो रहा है, जिसे काफी ज्यादा पसंद भी किया जा रहा है पैसे गिनने की कला आपने पहले भी बहुत देखी होगी।
Faster than a machine !😎💯 pic.twitter.com/Sp31wccc0f
— CCTV IDIOTS (@cctvidiots) April 18, 2023
लेकिन इतनी स्पीड में पैसे गिनना हर किसी के लिए आम बात नहीं है, ज्यादातर लोग बड़ी संख्या में पैसों को मशीन से गिरना पसंद करते हैं। लेकिन यह महिला अपने हाथों को ही मशीन से ज्यादा तेज चलाने में एक्सपर्ट है, जो तेजी से नोट गिरने के साथ ही उनकी काउंटिंग भी पूरी तरह से कर लेती है। इस वीडियो को अब तक लाखों बार देखा जा चुका है, जिस पर लोगों की खूब प्रतिक्रिया आ रही हैं।