एक्टिंग छोड़ राजनीति में कदम रखना चाहते हैं मसीहा Sonu Sood, कहा- इंदौर से करूंगा शुरुआत

Photo of author

By DeepMeena

sonu sood birthday special

Sonu Sood in Indore: बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने-माने कलाकार और जरूरतमंदों के मसीहा देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर गुरुवार को एक रियलिटी शो के प्रचार प्रसार के लिए आए इस दौरान उन्होंने इंदौर से जुड़ी अपनी पुरानी यादों से लोगों को रूबरू करवाया पत्रकारों के साथ वार्तालाप के दौरान सोनू सूद से कई तरह के सवाल पूछे गए। इस दौरान उन्होंने सभी सवालों का जवाब दिया।

New WAP

अपनी अदाकारी से करोड़ों दिलों पर राज करने वाले सोनू सूद ने इंदौर में पत्रकार वार्ता के दौरान राजनीति में कदम रखने की भी बात कही उन्होंने कहा कि समय का कोई भरोसा नहीं वह इच्छा तो नहीं रखते लेकिन समय कुछ भी करवा देता है। यदि उन्हें मौका मिलता है तो इंदौर से राजनीति करना पसंद करेंगे। ऐसे में इंदौर के सांसद शंकर लालवानी ने उनका स्वागत किया।

अभिनेता सोनू सूद ने पत्रकार वार्ता के दौरान जानकारी साझा करते हुए बताया कि इंदौर उन्हें काफी ज्यादा पसंद है। उन्होंने बचपन में इंदौर की गलियों में खूब घूमा है बचपन में इंदौर आया करते थे। उन्होंने बताया कि उन्होंने स्कूटी चलाना भी इंदौर की सड़कों पर ही सीखा है। इंदौर शहर की तारीफ करते हुए अभिनेता ने कहा कि पहले से इंदौर काफी ज्यादा बदल चुका है इस दौरान उनके साथ रिया चक्रवर्ती, प्रिंस नरूला और गौतम गुलाटी भी आए।

google news follow button

New WAP