बॉलीवुड के इन स्टार्स ने भी दिया ज्योति मौर्य की तरह अपने साथी को धोखा, एक तो दे चूका है 2 बार धोखा

Follow Us
Share on

Bollywood Actors Like Jyoti Mourya : उत्तर प्रदेश की एसडीएम ज्योति मौर्या (Jyoti Mourya) पिछले कई दिनों से पूरे भारत में चर्चाओं में रही है क्योंकि उनके पति आलोक मौर्या (Alok Mourya) ने उन पर आरोप लगाया है कि एसडीएम (SDM) बनते ही उन्होंने उनका साथ छोड़ दिया है। आलोक मौर्या का यह भी दावा है कि एसडीएम बनने तक पढ़ाई लिखाई स्टेशनरी सभी खर्चों में उन्होंने मदद की है और एसडीएम बनने के बाद ज्योति मौर्या कैसे उनका साथ छोड़ सकती है। इस तरह के कई किस्से बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी हो चुके हैं जहां अभिनेता या अभिनेत्री ने सफलता मिलने के बाद अपने साथी को तलाक दे दिया।

New WAP

Hrithik Roshan & Sussanne Khan

रितिक रोशन (Hrithik Roshan) और सुजैन खान (Sussanne Khan) बॉलीवुड की चर्चित जोड़ी है जिन्होंने साल 2000 में सात फेरे लिए थे। शादी के बाद दोनों के दो बेटे हुए एक का नाम है ऋहान रोशन और दूसरे का नाम है ऋदान रोशन। शादी के बाद धीरे-धीरे रितिक रोशन की पॉपुलैरिटी बढ़ती गई और उनके कई बॉलीवुड अभिनेत्रियों के संग रिश्ते सामने आने लगे। फिर अचानक 14 साल बाद यह खबर आई कि दोनों साथ नहीं रहना चाहते हैं और 2014 को रितिक रोशन ने सुजैन खान को तलाक दे दिया। हालांकि एक अच्छे माता-पिता की तरह दोनों ही अपने बच्चों को समय देते हैं और समझदारी अपनी जिम्मेदारियों को पूरा कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें : बॉलीवुड के इन कलाकारों ने धर्म की दीवार को लांघ की थी शादी, अब तलाक लेकर हो गए अलग

Amir Khan & Reena Dutta

बॉलीवुड के परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले अभिनेता आमिर खान (Aamir Khan) ने अपने जीवन में दो बार शादी की है और इन दोनों ही शादियों में उन्हें असफलता मिली है। उन्होंने साल 1986 में रीना दत्त के साथ पहली बार शादी की थी जिससे उन्हें 2 बच्चे हुए थे एक का नाम इरा खान है और दूसरे का जुनैद खान। रीना दत्ता के साथ 16 साल बिताने के बाद आमिर खान ने अचानक साल 2002 में उन्हें तलाक दे दिया। फिर उनके जीवन में मशहूर निर्देशक स्क्रीन राइटर  और प्रड्यूसर किरण राव आई और दोनों ने 2005 में शादी की। दोनों को एक बीटा भी हुआ फिर अचानक ही 15 साल बाद 2015 में किरण राव और आमिर खान ने तलाक का ऐलान कर दिया।

New WAP

Saif Ali Khan & Amrita Singh

बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान (Sara Ali Khan) की मां अमृता सिंह और अभिनेता सैफ अली खान ने 3 महीने की डेट के बाद 1991 में छुपा कर सीक्रेट शादी की थी। अमृता सिंह और सैफ अली खान के दो बच्चे हुए एक है सारा अली खान और दूसरे इब्राहिम अली खान। 13 सालों तक साथ रहने के बाद सैफ अली खान ने साल 2004 में अमृता से अलग होने का फैसला ले लिया था। इसके बाद सैफ अली खान ने साल 2012 में अपने से 10 साल छोटी करीना कपूर से शादी करके सभी को हैरान कर दिया था। सैफ अली खान और करीना को भी दो बच्चे हुए।

यह भी पढ़ें : बॉलीवुड अभिनेत्रियां जिन्होंने थामा क्रिकेटर का हाथ, अभिनय को छोड़कर परिवार को दिया ज्यादा महत्त्व

Salim Khan & Sushila Charak

सलमान खान (Salman Khan) के पिता सलीम खान (Salim Khan) बॉलीवुड के सबसे मशहूर स्क्रीन्राइटर में से एक है उन्होंने 1954 में सुशीला चरक से शादी की थी जिनका नाम बदलकर सलमा खान कर दिया गया था। शादी के बाद सलीम खान ने जावेद अख्तर के साथ कई कामयाब फिल्में दी जो बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई। पिता बनने के बाद सलीम खान की सलमा से दूरियां बढ़ी और बॉलीवुड डांसर हेलन से उन्हें प्यार हो गया। पूरे परिवार के विरुद्ध जाकर उन्होंने साल 1981 में हेलन के साथ शादी कर ली। हालांकि हेलन और सलमा दोनों साथ रहते हैं क्योंकि सलीम खान ने सलमान खान की मां को कभी तलाक नहीं दिया।

Dharmendra & Prakash Kaur

बॉलीवुड के हीमेन माने जाने वाले धर्मेंद्र ने साल 1954 में सनी देओल की मां प्रकाश कौर के साथ शादी की थी। धर्मेंद्र और प्रकाश कौर के 4 बच्चे हुए हैं जिनका नाम सनी देओल, बॉबी देओल, अजीता और विजेता देओल है। शादी के बाद धर्मेंद्र की किस्मत पलटी और उन्होंने बॉलीवुड में दौलत और शोहरत दोनों ही खूब कमाया। इस दौरान धर्मेंद्र की मुलाकात बॉलीवुड अभिनेत्री हेमा मालिनी से हुई और दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ती चली गई। धर्मेंद्र ने साल 1980 में हेमा मालिनी से शादी की लेकिन उन्होंने प्रकाश कौर को तलाक नहीं दिया। धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की शादी का प्रकाश कौर ने विरोध नहीं किया लेकिन उनके चारों बच्चों ने इस शादी का पुरजोर विरोध किया था।


Share on