Bike Challan : घर पर खड़ी थी बाइक तभी पुलिस ने काट दिया 5000 का चालान, वायरल फोटो देख लोग हुए हैरान, जाने पूरा मामला

Follow Us
Share on

Bike Challan : उत्तर प्रदेश की गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस ने एक ऐसी बाइक का चालान काटा है जो घर के पास खड़ी थी। सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रहा है और इस चलन की फोटो में ट्रैक्टर की फोटो लगी हुई है। जिस समय चालान काटा गया था उसे समय बाइक घर पर खड़ी थी और इसमें नंबर बाइक का है और फोटो ट्रैक्टर की लगी है।

New WAP

Bike Challan देख बाइक ओनर के उड़े होश

मोटरसाइकिल ओनर को ₹5000 का ऑनलाइन चालान भेजा गया है। अब चालान मिलने के बाद ओनर काफी परेशान है जिसके बाद उन्होंने ट्रैफिक पुलिस से इस चलन को लेकर कांटेक्ट भी किया है।

Bike Challan

बाइक चालान के साथ दिखा ट्रैक्टर का फोटो

पुलिस ने उसे आदमी की शिकायत सुनी उसके बाद अपनी गलती मानी और उसे सुधारने की बात कही। बाइक ओनर ने जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई करने की मांग की है। जब इस मामले की छानबीन की गई तब सच्चाई सामने आई। गाजियाबाद पुलिस ने गलत साइड से आ रहे ट्रैक्टर की फोटो खींचकर उसे पर चालान ₹5000 का काट दिया है। गाजियाबाद के ग्राम कनवानी में नीरज कुमार को पुलिस ने ऑनलाइन चालान भेजा। इस चालान के कॉपी में ट्रैक्टर की फोटो लगी थी।

यह भी पढ़ें : मामूली स्वेटर को खरीदने के लिए अमीरों में लगी थी होड़, कीमत में आ जाएगी शाहरुख़ की Rolls Royce

New WAP

चलान मिलते ही पुलिस के पास गया बाइक का मालिक

नीरज कुमार को जब चालान मिला तब उसे रद्द करने के लिए वह पुलिस अधिकारियों के पास गए और अभी भी पुलिस अधिकारियों की चक्कर काट रहे हैं। इसके पहले भी मोदीनगर का एक मामला सामने आया था और इस समय स्विफ्ट कर का ₹500 का चलना है था लेकिन फोटो मोटरसाइकिल की लगी थी। हालांकि बाद में इस गलती को सुधारा गया।


Share on