Seema Haider First Love : सचिन नहीं बल्कि यह है सीमा हैदर की पहली पसंद, बोली-मैं उसके बिना एक पल भी…

Photo of author

By Jyoti Mishra

Seema Haider First Love is not sachin

Seema Haider First Love : सीमा हैदर जब से भारत आई है तब से लगातार उनका नाम सुर्खियों में बना हुआ हैं। सोशल मीडिया पर सीमा हैदर के चर्चे होते रहते हैं और उनके कई वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं। अभी तो सीमा हैदर यूट्यूब पर भी स्टार बन चुकी है और यूट्यूब से भी उनकी अच्छी कमाई होने लगी है।

New WAP

सचिन नहीं तो कौन है Seema Haider First Love

सीमा हैदर अपने पूरे परिवार के साथ सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करती है और लोगों को यह वीडियो बेहद पसंद आता है। वैसे तो सीमा हैदर ने इश्क के लिए अपना देश छोड़ दिया और भारत आकर सचिन के साथ रहने लगी।

हालांकि सीमा हैदर की पहली पसंद सचिन नहीं बल्कि कोई और है और भारत आने के बाद वह रात दिन उसे शख्स के बारे में सोचती है। सीमा हैदर ने अपने वीडियो में इस बात का खुलासा किया है।

यह शख्स कोई और नहीं बल्कि विराट कोहली है और उन्होंने अपने पहले वाले इंटरव्यू में इसके बारे में जानकारी दिया है। सीमा हैदर विराट कोहली को बेहद पसंद करती है और उनसे मिलना चाहती है। उन्होंने अपने कमरे में विराट की फोटो लगाई है।

New WAP

यह भी पढ़ें : आखिर क्यों Arijit Singh के पैर छूकर रणबीर कपूर ने लिया आशीर्वाद, एक्टर के अंदाज पर फिदा हो गए लोग

जब उनसे सवाल किया गया कि आप रात दिन विराट के फोटो को देखते हैं तो सचिन को जलन नहीं होती? इस पर उन्होंने कहा कि नहीं क्योंकि सचिन भी विराट कोहली के बहुत बड़े फैन है। सचिन ने भी कहा किया घर सीमा विराट के बारे में सोचती है तो मुझे इससे कोई भी दिक्कत नहीं है।

google news follow button