Gadar 2 Booking : “गदर 2” की एडवांस बुकिंग ने तोड़े सारे रिकॉर्ड कई हफ़्तों के लिए हाउसफुल हुआ बॉक्स ऑफिस, जानें विस्तृत रिपोर्ट

Photo of author

By Viralsandesh News Desk

Gadar 2 Booking

Gadar 2 Booking : लंबे अंतराल के बाद बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल अपनी मोस्ट अवेटेड गदर2 के साथ बड़ी स्क्रीन पर कमबैक कर रहे हैं। इस फिल्म को लेकर एक्टर की काफी उम्मीदें हैं। साल 2001 में रिलीज हुई अनिल शर्मा के निर्देशन वाली गदर ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाया था। अब 22 सालों के लंबे इंतजार के बाद निर्देशक अनिल शर्मा गदर2 लेकर आ रहे हैं। इस फिल्म में फिर से सनी देओल और अमीषा पटेल की जुगलबंदी दिखने वाली है। फिल्म रिलीज की तारीख 11 अगस्त है, मगर इसके 10 दिन पूर्व से ही फिल्म की अग्रिम बुकिंग धड़ल्ले से हो रही है।

New WAP

खूब हो रही एडवांस बुकिंग

फिल्म के निर्देशक अनिल शर्मा फिल्म गदर 2 को लेकर काफ़ी उत्साहित हैं। उन्होंने एडवांस बुकिंग को देखकर ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। निर्देशक अनिल शर्मा ने ट्वीट कर लिखा है कि बस अभी बुक माई शो को देखा‌। पूरे सप्ताह के लिए राज मंदिर जयपुर येलो है.. गदर 2 पर भगवान मेहरबान हैं, गजब बुकिंग हो रही है। वहीं आईनॉक्स पीवीआर और बाकी मल्टीप्लेक्स में अभी तक बुकिंग नहीं खुली हैं। आज शाम को ओपन होने जा रही है। शुक्रिया ऑडियंस।

यह भी पढ़ें : 49 साल की उम्र में फरदीन खान और नताशा के बीच इसलिए हो रहा कलह, फैमिली फ्रेंड ने किया खुलासा…

नजर आएंगे तारा सिंह सकीना

बताते चलें कि एक बार फिर गदर 2 में सनी देओल तारा सिंह और सकीना के रोल में अमीषा पटेल नजर आएंगी। कहा जा रहा है कि इस मूवी में तारा अपने बेटे के लिए सीमा पर जाते दिख नजर आएंगे। इस फिल्म को लेकर मेकर्स के साथ ही दर्शकों में गजब की दीवानगी देखी जा रही है। उधर, 11 अगस्त को ही अक्षय कुमार की मूवी ओएमजी 2 रिलीज हो रही है, ऐसे में ये दोनों बहुप्रतीक्षित फिल्मों को टक्कर बॉक्स ऑफिस पर नजर आएगी।

New WAP

google news follow button

Leave a Comment