Royal Enfield Bobber 350 का फर्स्ट लुक आया, यूएसबी चार्जिंग, नेविगेशन के साथ जल्द होगी लांच, फीचर से भरपूर यह बाइक

Follow Us
Share on

Royal Enfield Bobber 350 : रॉयल एनफील्ड के 350 सीसी लाइनअप में अभी के समय में क्लासिक, मेटियोर और हंटर और कुछ समय पहले लांच हुई नई जैन बुलेट जैसे मॉडल शामिल है। अब कंपनी के द्वारा बॉबर 350 के रूप में 350 सीसी सीरीज में पांचवा मॉडल जल्दी उतारा जाएगा। इसकी टेस्टिंग की जा रही है और कुछ समय पहले टेस्टिंग के दौरान इसको स्पॉट किया गया था। इसके बारे में कुछ नई डिटेल सामने आई है।

New WAP

यह बाइक पहले से ज्यादा आकर्षक और पीलियन सीट से भरपूर होगी। इस मोटरसाइकिल का स्टाइल केवल एक स्वर के लिए होगा जैसा कि जवा पेरक और 42 बॉबर में देखने को मिल रहा था। यह बहुत ही आकर्षक बाइक होगी जो की पहली नजर में लोगों को पसंद आ जाएगी।

जाने कैसा होगा Royal Enfield Bobber 350 डिजाइन

पिलीयन सेट को बनाने के लिए अभी कोई भी स्पष्ट रिपोर्ट सामने नहीं आया है। यह एक आफ्टर मार्केट यूनिट की तरह इसके एक सपोर्टिंग यूनिट के तौर पर इसको पेश किया जाएगा। इस बाइक के अन्य मुख्य आकर्षण में लंबे हेंडलबार भी शामिल होंगे। फारवर्ड सेट फुटपेग्स की सहायता से, इस बाइक में एक आरामदायक राइडिंग पोजीशन दिया जाएगा।

आपको बता दे कि यह एक क्रूजर बाइक नहीं है। इसको देखकर जानकारी मिलती है कि इसमें एक अलग एक एग्जासट नोट दिया जाएगा। इसके साथ ही इसमें तेल लाइट और रियल टर्न इंडिकेटर के लिए एलईडी यूनिट दिया जाएगा।

New WAP

यह भी पढ़ें : सबकी वाट लगाने Bajaj ला रहा है 150cc की जबरदस्त इंजन वाली धांसू बाइक, जानिए कब होगी लॉन्च

जानिए इसके स्पेक्स और फीचर्स

इस गाड़ी में पावर देने के लिए 349 cc सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन दिया जाएगा, जो की अन्य 350cc रॉयल एनफील्ड में भी देखने को मिलता है। यह इंजन 20.02bhp पावर और 27nm का पिक टॉर्क जनरेट करेगा। इसमें फाइव स्पीड गियर बॉक्स भी देखने को मिल सकता है हालांकि इसके इंजन थोड़े अलग तूने और मैपिंग के साथ पेश होंगे।


Share on