Drone Shakti Program 2023 : ड्रोन से भी लोगों को किया जाएगा रेस्क्यू, 150 किलो तक उठा सकेगा वजन, इस दिन शुरू होगी सुविधा

Follow Us
Share on

Drone Shakti Program 2023 : अक्सर आपने देखा होगा कि आपदा में फंसे हुए लोगों को हेलीकॉप्टर के द्वारा रेस्क्यू किया जाता है लेकिन आपको बता दे कि अब यह काम ड्रोन करने वाला है। जी हां आपको हैरानी जरूर होगी लेकिन अब यह बात सच होने वाला है। अपने अक्सर देखा होगा कि ड्रोन के द्वारा सामानों की डिलीवरी की जाती है लेकिन अब वह समय दूर नहीं है जब आपदा में फंसे लोगों को भारी भरकम ड्रोन से बाहर निकल जाएगा। इस ड्रोन के मार्केट में आने का समय तय कर दिया गया है।

New WAP

Drone Shakti Program 2023 में हुआ प्रदर्शन

हिंडन एयर फोर्स स्टेशन में चल रहे दो दिवसीय भारत ड्रोन शक्ति कार्यक्रम 2023 में इस तरह के ड्रोन का प्रदर्शन भी किया गया। यह प्रदर्शन भारतीय वायु सेवा और द्रोण फेडरेशन ऑफ इंडिया के द्वारा किया जा रहा है। देश भर में कंपनियों ने अपने हाईटेक ड्रोन का प्रदर्शन भी किया है।

भारी वेलकम ड्रोन बनाने वाली कंपनी के प्रबंध निदेशक सुरेश शहादादपुरी के द्वारा जानकारी दिया गया है कि इस कार्यक्रम में 100 किलोग्राम वजन उठाने वाले ड्रोन का प्रदर्शन किया गया है। इस ड्रोन का वजन 80 किलोग्राम के बराबर है यह दिसंबर तक बनकर तैयार हो जाएगा।

150 किलोग्राम तक उठा सकेगा वजन

यह ड्रोन 150 किलोग्राम तक का वजन आसानी से उठा सकता है। अब कोई आपदा में फसता है तो इस ड्रोन के माध्यम से उसका रस क्यों किया जाएगा। यह 50000 मीटर के ऊंचाई तक आसानी से उड़ सकता है।

New WAP

यह भी पढ़ें : 41000 से ज्यादा लोगों ने खरीदा Xiaomi का यह शानदार फोन, 1 घंटे की सेल में हुई रिकॉर्ड तोड़ बिक्री

इस ड्रोन में खास तरह के जैकेट उपकरण लगे हैं इन्हें जैकेट के बजाय बेल्ट भी इसमें लगाया जा सकता है। बता दे कि अगर किसी भी तरह की आपदा आती है और वहां लोग फंसे होंगे तो ड्रोन तुरंत नाम समेत संकेत देने लगेगा। बाकी तरह के आपदाओं के बारे में भी यह जानकारी देगा।


Share on