IND vs SA Test : रोहित शर्मा की सेना ने साउथ अफ्रीका के केपटाउन में रच दिया इतिहास, पहली एशियाई टीम जिसने किया कारनामा

Follow Us
Share on

IND vs SA Test : भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली गई दो मैचों की टेस्ट सीरीज ड्रॉ हो गई थी। केप टाउन के न्यूलैंड्स स्टेडियम में दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन भारत ने साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से करारी हार दी है। इसके साथ ही भारतीय टीम कैपटाउन में टेस्ट मैच जीतने वाली पहली एशियाई टीम बनी है।

New WAP

IND vs SA Test में रचा इतिहास

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच गुरुवार को केपटाउन में दूसरे और अंतिम टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारत ने इतिहास रच दिया। भारत ने 7 विकेट से जीत दर्ज कर ली और सीरीज में बराबरी कर ली वहीं भारत पहली एशियाई टीम बनी है जिसे केपटाउन में जीत दर्ज हुई है।

जसप्रीत बुमराह ने किया कमाल

मैच के दूसरे दिन साउथ अफ्रीका ने 62 रन बना कर तीन विकेट के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया था। बुमराह के घातक गेंदबाजी से साउथ अफ्रीका की पूरी टीम 176 रन बनाकर सिमट गई। साउथ अफ्रीका की पूरी टीम ने 176 रन बनाया और बुमराह ने 6 विकेट चटकाए।

जीत के लिए मिले 79 रन को भारत ने तीन विकेट खोकर हासिल किया था और श्रेयस अय्यर के बल्ले से चौका निकला। रोहित शर्मा ने 17 रन बनाए वहीं यशस्वी जायसवाल ने 28 रन बनाए।

New WAP

Also Read : बीसीसीआई जल्द ही शुरू करेगी T10 लीग, पूर्व आईपीएल कमिश्नर ने वनडे को लेकर दिया बड़ा बयान

पहले दिन का खेल तेज गेंदबाजों के नाम रहा जहां 23 विकेट गिरे। दक्षिण अफ्रीका ने पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया था लेकिन मोहम्मद सिराज ने घातक गेंदबाजी किया और 6 विकेट चटकाए उसके बाद पूरी दक्षिण अफ्रीकन टीम केवल 55 रनों पर ही ढेर गई थी।

दोनों टीमों की प्‍लेइंग इस प्रकार थी

भारत – रोहित शर्मा (कप्‍तान), यशस्‍वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह, मोहम्‍मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्‍णा।

दक्षिण अफ्रीका – डीन एल्‍गर (कप्‍तान), एडेन मार्करम, टोनी डी जॉर्जी, ट्रिस्‍टन स्‍टब्‍स, डेविड बेडिंघम, काइल वेरेनी, मार्को यानसेन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, नांद्रे बर्गर और लुंगी एनगिडी।


Share on