इस एतिहासिक रिकॉर्ड को तोड़ने के करीब पहुंचे रविचंद्रन अश्विन, इतिहास के पन्नों में दर्ज होगा नाम

Photo of author

By Deepika Meena

भारत और श्रीलंका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का मुकाबला 4 मार्च को सुबह 9:30 बजे से खेला जाएगा। यह मुकाबला बहुत ही रोमांचक होने वाला है इसमें भारतीय टीम के दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन बड़ा कीर्तिमान रचने वाले है और इतिहास के पन्नों में उनका नाम सुनहरे अक्षरों में लिखा जाएगा, क्योंकि इस मुकाबले में वहां एक बड़ी उपलब्धि हासिल करने के इरादे से ही मैदान पर उतरेंगे तो कई दिग्गज खिलाड़ियों के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर सकते हैं।

New WAP

Ravichandran Ashwin Records 1

इस रिकॉर्ड को तोड़ेंगे रविचंद्रन अश्विन

भारतीय टीम के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन भारत और श्रीलंका के बीच शुक्रवार से खेले जाने वाले दो टेस्ट मैचों की सीरीज में एतिहासिक रिकॉर्ड तोड़ने के इराधे से मैदान पर उतरेंगे। दरअसल पूर्व भारतीय कप्तान रविंद्र कपिल देव के नाम 434 टेस्ट विकेट दर्ज है, लेकिन अगर इस मुकाबले में रविचंद्रन अश्विन पांच विकेट झटक लेंगे तो कपिल देव का रिकॉर्ड टूट जाएगा। कपिल देव के रिकॉर्ड को अभी तक कोई भी खिलाड़ी नहीं तोड़ पाया लेकिन अब रवि चंद्र अश्विन इस रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं।

सुनहरे अक्षरों में दर्ज होगा इतिहास में नाम

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव के नाम टेस्ट में 434 विकेट दर्ज तो वहीं रविचंद्रन अश्विन श्रीलंका के खिलाफ अगर 5 विकेट झटक लेंगे तो वहां 435 विकेट लेने के साथ ही कपिल देव के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर देंगे। वहीं भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में अगर बात करें तो पहले स्थान पर अनिल कुंबले जिन्होंने 619 विकेट लिए है। वहीं हरभजन सिंह ने 417 टेस्ट विकेट लेकर चौथे स्थान पर बने हुए हैं। इशांत शर्मा और जहीर खान 311—311 विकेट लेकर पांचवें स्थान पर काबिज है।

मुथैया मुरलीधरन के नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड

श्रीलंका के महान स्पिनर गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन के नाम टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का विश्व रिकॉर्ड दर्ज है। इन्होंने वर्ल्ड रिकॉर्ड 800 विकेट झटके हैं। वही दूसरे पायदान पर ऑस्ट्रेलिया है खिलाड़ी शेन वॉर्न है जिन्होंने 708 टेस्ट विकेट लिए है। अगर तीसरे स्थान की बात करें तो इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन है, जिन्होंने 640 टेस्ट विकेट लिए, वही अनिल कुंबले भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी है जिन्होंने 619 विकेट लेकर चौथे नंबर पर बने हुए है।

New WAP

google news follow button

Leave a Comment