मार्केट में धमाल मचाने आई Pure ecoDryft 350 Electric, कम कीमत में 171km रेंज सहित मिलेगी 110 सीसी की पावर

Follow Us
Share on

Pure ecoDryft 350 Electric : Pure EV के द्वारा अपनी मौजूदा Pure ecoDryft 350 Electric बाइक को लांच कर दिया गया है और कंपनी ने कहा है कि इस वेरिएंट में आपको कई जबरदस्त फीचर्स देखने को मिलेंगे। यह बाइक 171 किलोमीटर का रेंज देगा और साथ ही 110 सीसी सेगमेंट की यह सबसे शानदार बाइक है।

New WAP

इस इलेक्ट्रिक बाइक में हिल स्टार्ट एसिस्ट, डाउनहिल एसिस्ट और पार्किंग एसिस्ट जैसे कई एडवांस्ड फीचर्स भी देखने को मिलने वाले हैं। प्योर एको ड्राई एफटी 350 इलेक्ट्रिक बाइक की भारत में कीमत 1.30 लाख रुपये है। इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल का भारत भर में प्योर EV अधिकृत डीलरशिप पर बुकिंग के लिए भी उपलब्ध हो चुका है। आप चाहे तो इसके ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर भी इस बुक कर सकते हैं।

Pure ecoDryft 350 Electric के फीचर

बात अगर इसके फीचर्स की करें तो इस वेरिएंट में 6 MCU के साथ 4HP इलेक्ट्रिक मोटर पावर और 3.5KWH लिथियम आयन बैटरी देखने को मिल सकती है। इसकी टॉप स्पीड 75 किलोमीटर प्रति घंटा है और 171 किलोमीटर प्रति चार्ज करें जगह निकल सकती है।

यह भी पढ़ें : बाहर निकलने के लिए नहीं होता है कार में लगा सनरूफ! 90% लोगों को नहीं पता है इसका सही इस्तेमाल

New WAP

इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल में रिवर्स मोड, कास्टिंग रीजन हिल स्टार्ट एसिस्ट डाउनहिल एसिस्ट और पार्किंग एसिस्ट सहित कई तरह के अन्य फीचर्स देखने को मिलेंगे। कंपनी के द्वारा इस बाइक के डिजाइन को काफी शानदार बनाया गया है ताकि लोगों को पहली नजर में ही यह बाइक पसंद आए।


Share on