Gold Silver Price : त्योहारों के बाद सोने की कीमत में हुई जबरदस्त उछाल, चांदी की चमक भी बरकरार, जानिए ताजा रेट

Follow Us
Share on

Gold Silver Price : शादियों का सीजन शुरू हो चुका है और ऐसे में सोने चांदी के रेट में भी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। 22 काह 10 ग्राम सोने का भाव 57350 है जो कि सोमवार को 57100 था। वहीं दूसरी तरफ 22 कैरेट सोने का दाम में भी ₹250 की बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।

New WAP

Gold silver Price में भी हुई बढ़ोतरी

बात अगर 24 कैरेट सोने की करें तो 24 कैरेट सोने की रेट में भी बढ़ोतरी हुई है। 24 कैरेट सोने का रेट 6290 प्रति 10 ग्राम से बढ़कर 62000 तो 560 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है। चांदी की कीमत में भी बढ़ोतरी हुई है और आज चांदी की कीमत 78500 प्रति किलोग्राम है।

देश के प्रमुख शहरों में 24 कैरेट सोने के दाम

दिल्ली- 62,710रुपये
चेन्नई- 63,050 रुपये
मुंबई- 62,560 रुपये
कोलकाता- 62, 560 रुपये
लखनऊ- 62,710 रुपये
चंडीगढ़- 62,710 रुपये
नोएडा- 62,710 रुपये

Also Read : शादी सीजन में सोने की रेट में दिखी तेजी, जानिए आज 10 ग्राम गोल्ड का रेट

New WAP

देश के प्रमुख शहरों में चांदी के दाम

दिल्ली- 78,500 रुपये प्रति किलो
चेन्नई- 81,500 रुपये प्रति किलो
मुंबई- 78,500 रुपये प्रति किलो
कोलकाता- 78,500 रुपये प्रति किलो
लखनऊ- 78,500 रुपये प्रति किलो
चंडीगढ़- 78,500 रुपये प्रति किलो
नोएडा- 78,500 रुपये प्रति किलो

इस तरह से करें सोने के शुद्धता की जांच

ISO के द्वारा सोने के शुद्धता के लिए हॉलमार्क का निशान दिया गया है। इससे आप सोने की शुद्धता पता कर सकते हैं और 24 कैरेट पर 999,23 कैरेट पर 958,22 कैरेट पर 916 और 21 काह पर 875 लिखा जाता है। वही 18 काह पर 750 लिखा रहता है।


Share on