Hardik Pandya से गुजरात की कप्तानी छीनकर यह क्या बोल गए Shubhman Gill, मुंबई के ख़ज़ाने को देख हार्दिक….

Follow Us
Share on

Shubhman Gill on Hardik : हार्दिक पांड्या के जगह गुजरात टाइटंस का कप्तान शुभमन गिल को बना दिया गया है। हार्दिक पांड्या ने मुंबई इंडियंस में वापसी कर ली है। गुजरात का कप्तान बनने के बाद शुभमन गिल ने पहली बार अपना रिएक्शन दिया है। IPL 2024 को लेकर शुभमन गिल ने कहा है कि “मुझे गुजरात टाइटंस की कप्तानी संभालने पर गर्व महसूस हो रहा है और इतनी अच्छी टीम का नेतृत्व करने के लिए मुझपर भरोसा करने के लिए मैं फ्रेंचाइजी का धन्यवाद देता हूं।” मैं अच्छा करने का प्रयत्न करूंगा।

New WAP

Hardik Pandya को लेकर बोले Shubhman Gill

हार्दिक पांड्या के टीम के साथ छोड़ने की पुष्टि होने के बाद 24 साल के बल्लेबाज गिल को गुजरात का कप्तान बनाया गया है। पिछले सत्र में 890 रन के साथ प्रतिष्ठित ऑरेंज कैप हासिल शुभमन गिल ने किया था। विराट कोहली के बाद गिल ने आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाया है।

वहीं दूसरी तरफ हार्दिक पांड्या ने भी ट्विटर पर लिखा है और कहां है कि “इसके साथ इतनी सारी यादें ताजा हो गई मुंबई वानखेडे पलटन वापसी करके मुझे बहुत अच्छा लग रहा है।

यह भी पढ़ें : गौतम गंभीर ने T20 World Cup के लिए चुनी अपनी टीम, इस क्रिकेटर को टीम से रखा बाहर नाम सुनकर लगेगा झटका

New WAP

गुजरात टाइटंस के टीम निर्देशक विक्रम सोलंकी ने पिछले दो सत्र में टीम की सफलता में हार्दिक के योगदान का सराहना किया है। उन्होंने लिखा है की हार्दिक पांड्या के कप्तानी में टीम ने काफी अच्छा किया है एक बार टीम ने आईपीएल जीता और दूसरी बार गुजरात टाइटंस उपविजेता रही।


Share on