Science Behind Car Sunroof : बाहर निकलने के लिए नहीं होता है कार में लगा सनरूफ! 90% लोगों को नहीं पता है इसका सही इस्तेमाल

Follow Us
Share on

Science Behind Car Sunroof : आज के समय अधिकतर ग्राहक उन सभी मॉडल की गाड़ियों को खरीदना चाहते हैं जिसमें सनरूफ लगा होता है। आज के समय में अधिकतर गाड़ियों में टॉप मॉडल में ही सनरूफ का इस्तेमाल किया जाता है। किसी गाड़ी में सिंगल सनरूफ तो किसी गाड़ी में पैनारोमिक सनरूफ का इस्तेमाल किया जाता है।

New WAP

हालांकि सनरूफ वाली गाड़ियों में सबसे बड़ा नुकसान यह है कि गर्मी और सर्दी हो या बरसात आप सनरूफ को नहीं खोल पाते। फिर लोगों के दिमाग में सवाल आता है कि आखिर फिर सनरूफ को क्यों लगाया जाता है? 90% लोग सनरूफ के सही इस्तेमाल को नहीं जानते हैं तो आईए जानते हैं सनरूफ का सही काम क्या है।

जानीए कितने टाइप का होता है सनरूफ

कारों में कई तरह का सनरूफ लगाया जाता है इसमें रेगुलर सनरूफ, पैनोरमिक सनरूफ, सोलर सनरूफ आदि शामिल होता है। सनरूफ की तुलना में मूनरुफ को हटाया नहीं जा सकता है। हालांकि यह ताजी हवा और रोशनी के लिए आप खिसका सकते हैं या खोल सकते हैं। जबकि आटोमेटिक सनरूफ पुरे खोल सकते है।

New WAP

कई तरह के फीचर्स के साथ आती है सनरूफ

सनरूफ मैन्युअल सेमी ऑटोमेटिक और फुली ऑटोमेटिक फीचर के साथ आती है। मैन्युअल सनरूफ को पूरी तरह से हाथ से खोलना या बंद करना पड़ता है। सेमी ऑटोमेटिक सनरूफ को एक लेयर को हाथ से हटाया जाता है जबकि ऑटोमेटिक दूसरी है जो पूरी खुल जाती है।

यह भी पढ़ें : ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों की अब खैर नहीं, इस खास टेक्नोलॉजी से नहीं बच पायेगा कोई भी नियम तोड़ने वाला

Science Behind Car Sunroof का सबसे बड़ा फायदा है कि अगर आप नेचर को देखना चाहते हैं तो कार में बैठे-बैठे देख सकते हैं। सनरूफ से नेचुरल लाइट आपकी गाड़ी के अंदर आती है और आपको अंधेरा महसूस नहीं होता है।


Share on