Pooja Deol Talent : सनी देओल से एक कदम आगे है उनकी पत्नी पूजा, अनोखे टैलेंट से हर महीने कमाती है करोड़ों रुपए

Photo of author

By Jyoti Mishra

Pooja Deol Talent

Pooja Deol Talent : सनी देओल की पत्नी पूजा देओल के बारे में फैंस बेहद कम जानते हैं क्योंकि सनी देओल की पत्नी पूजा देओल लाइम लाइट से बेहद दूर रहती है। होना तो किसी बॉलीवुड की पार्टी में जाती है ना ही किसी इवेंट में दिखाई देती है। उनकी फोटो उनके बेटे करण देओल की शादी में खूब वायरल हुई थी और लोगों ने इसे बेहद पसंद किया था।

New WAP

जानिए सनी की पत्नी Pooja Deol Talent

पूजा देओल भी अपने ससुर और पति की तरह ही टैलेंटेड है हालांकि वह काम ही टैलेंट को दिखाती है। आप पूजा देओल के अनोखे टैलेंट के बारे में शायद नहीं जानते होंगे। तो आईए जानते हैं उनके टैलेंट के बारे में विस्तार से।

पूजा देओल साल 2013 में आईपीएल में यमला पगला दीवाना 2 की राइटर थी और इस फिल्म की स्टोरी कौन होने लिखा था। हालांकि जब आप इस फिल्म के डिटेल्स के बारे में जानेंगे तो वहां लेखक का नाम लिंडा लिखा है बता दे की लिंडा पूजा का ही नाम है। पूजा इसके पहले कई कॉरपोरेट कंपनियों में लेखक का काम भी कर चुकी है।

बहुत बड़ी लेखक है पूजा देओल

पूजा देओल की मां ब्रिटिश कर थी और उनके पिता इंडियन थे। पूजा देओल का पहला नाम लिंडा था हालांकि बाद में उनका नाम बदलकर पूजा रखा गया पूजा एक बड़े बिजनेसमैन परिवार से बिलॉन्ग करती है। दोनों की शादी बेहद प्राइवेट तरीके से हुई है और किसी को भी इसकी भनक नहीं लगी थी।

New WAP

यह भी पढ़ें : कैटरीना पर घर वाले बना रहे हैं बच्चे के लिए दबाव? पहली बार विक्की ने किया बड़ा खुलासा

सनी देओल ने शादी के बाद छुपाया था पूजा देओल का नाम

शादी के बाद भी पूजा देओल और सनी देओल लॉन्ग डिस्टेंस में रहते थे क्योंकि सनी देओल अपने करियर पर ध्यान देते थे। कहा जाता है कि DEOL परिवार ने जानबूझकर पूजा देओल और सनी की शादी के बारे में बात छुपाई थी। परिवार नहीं चाहता था की पूजा और शनि के पर्सनल लाइफ उनके प्रोफेशनल लाइफ के आड़े आए ।

google news follow button