Horror Web Series : दिल दहला देगी वेब सीरीज निशाचर, ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखें हर एक सीन में रूह कंपाने वाला डर

Photo of author

By Tejasvini Sukla

Horror Web Series Nishachar Is A Heart-wrenching Murder Mystery

Horror Web Series : रोहित राजावत स्टार निशाचर वेब सीरीज एक मर्डर मिस्ट्री ड्रामा है जिसको लखनऊ में शूट किया गया है। इस वेब सीरीज में लखनऊ के आसपास की कहानी कोई दिखाया गया है। यह बेहद खौफनाक मर्डर मिस्ट्री है जो आपके रातों की नींद उड़ा देगी।

New WAP

यह है ओटीटी की बेहद Horror Web Series

मेकर्स का कहना है कि यह वेब सीरीज इस बात को प्रूफ करती है कि भारतीय कितना गड़बड़ कर सकते हैं। इस वेब सीरीज के ट्रेलर को दर्शकों ने काफी रिस्पांस दिया था और अब यह वेब सीरीज रिलीज हो गई है।

अब टेलीविजन जगत में रोहित राजावत एक जाना पहचाना नाम बन गया है और इन्होंने OTT डेब्यू कर लिया। अपनी पहली मर्डर मिस्ट्री सीरीज को लेकर रोहित राजावत ने कहा कि सीरीज आज रिलीज हो गई है और इसमें कई तरह के ट्विस्ट एंड टर्न्स दिखाई जाएंगे।

यह भी पढ़ें : कई सालों से इन अभिनेत्री को नहीं मिला है सीरियलों में काम, घर चलाने के लिए अपनाती है यह हथकांडा

New WAP

रोहित ने कहा कि इसे दर्शकों तक पहुंचने में काफी मेहनत लगा है और इसकी शूटिंग शहर के कई हिस्सों में हुई है। इसको गंगा बैराज रेव मोती और बिठूर जैसे जगह पर शूट किया गया है।

google news follow button