Google Pay UPI Lite : ऑनलाइन पेमेंट करने वालों की हुई मौज, अब बगैर पिन डाले भी कर सकेंगे UPI भुगतान

Photo of author

By Viralsandesh News Desk

Google Pay UPI Lite
Google Pay UPI Lite : गूगल पे ने अपने यूजर्स के लिए यूपीआई लाइट प्लेटफॉर्म की शुरुआत की है। इससे आप छोटे भुगतान कर सकते हैं और अब प्रतिदिन के किराये, कैब के पेमेंट और स्नैक्स में बार-बार पिन डालने की आवश्यकता नहीं होगी। यूपीआई लाइट एकाउंट से आप एक टैप कर इंस्टैंट ऑनलाइन भुगतान कर सकेंगे, जिससे पिन डालने की नौबत नहीं आएगी।

बिना पिन होगा 200 रुपये तक का भुगतान

यूपीआई लाइट खाता से आप एक टैप में 200 रुपये तक भुगतान कर सकेंगे। इसके लिए पिन डालने की आवश्यकता ही नहीं होगी। यानी अब छोटे दुकान पर सामान खरीदने, चाय पीने और कैब का भुगतान करने पर पिन डालना नहीं होगा।

New WAP

यह भी पढ़ें : अब UPI पेमेंट करना हुआ और भी आसान, बिना इंटरनेट और स्मार्टफोन एक मिस कॉल से होंगे पैसे ट्रांसफर, जाने पूरी प्रोसेस

जानिए क्या है Google Pay UPI Lite के नियम

गूगल पे पर यूपीआई लाइट फैसिलिटी को रोल आउट कर दिया गया है, जो लोगों को बगैर पिन डाले UPI भुगतान की फैसिलिटी देता है। यूपीआई लाइट खाता में दिन में दो दफा 2 हजार रुपये तक के पैसे जोड़े जा सकते हैं। यानी एक दिन में ज्यादा से ज्यादा 4000 रुपये जोड़ा जा सकेगा। एक बार में आप 200 रुपये तक इंस्टैंट यूपीआआई भुगतान कर सकेंगे।

15 बैंकों को करता है सपोर्ट

यूपीआई लाइट से आपने कहां-कहां यूपीआई भुगतान किया है? इस बारे में बैंक पासबुक से जानकारी मिलती है। बता दें कि गूगल पे का यूपीआई लाइट फैसिलिटी 15 बैंकों की सुविधा को सपोर्ट करीत है।

New WAP

यह भी पढ़ें : जिओ लेकर आया नई स्कीम अब बनाएं अपनी जन्मतिथि या लकी नंबर को मोबाइल नंबर, फॉलो करें ये टिप्स

ऐसे करें यूपीआई लाइट एक्टिवेटशन

आप गूगल पे ऐप खोलकर प्रोफाइल आइकन पर टच करें। इसके बाद आप प्रोफाइल पेज को स्क्रॉल कर यूपीआई लाइट एक्टिवेटशन विकल्प दिखेगा को टैप करें। फिर आपको कुछ जानकारी भरनी होगी, अब आपका यूपीआई लाइट एक्टिवेट कर दिया जाएगा।

google news follow button