Google Chrome Safety Check : गूगल क्रोम में कोई और नहीं करेगा आपका पासवर्ड का इस्तेमाल, अब तुरंत आएगा नोटिफिकेशन

Follow Us
Share on

Google Chrome Safety Check : गूगल के द्वारा अपने करोड़ों यूजर्स की प्राइवेसी का खूब ख्याल रखा जाता है। समय-समय पर कंपनी के द्वारा अलग-अलग फीचर्स और अपडेट लाया जाता है। गूगल अब क्रोम यूजर्स के लिए एक नई सेफ्टी फीचर्स लेकर आई है। यूजर्स के पासवर्ड हैक होने से बचने के लिए गूगल क्रोम ब्राउजर में एक बड़ा अपडेट देने वाला है।

New WAP

फिर आया Google Chrome Safety Check

इस अपडेट के बाद अगर कोई दूसरी जगह आपका पासवर्ड इस्तेमाल करेगा तो आपको तुरंत जानकारी मिलेगी। आपको बता दे की गूगल अपने यूजर्स की सेफ्टी के लिए क्रोम ब्राउजर में सेफ्टी चेक नाम का एक फीचर देता है। यह फीचर आपको वीक पासवर्ड स्ट्रांग पासवर्ड पासवर्ड कॉम्प्रोमाइज आदि की जानकारी देता है।

लेकिन इस फीचर में सबसे बड़ी दिक्कत तब आती है जब इसे मैन्युअल इनेबल करना होता है। यह फीचर हैकर से बचाए रखने में आपकी मदद करता है। अब कोई और आपका पासवर्ड इस्तेमाल नहीं कर पाएगा गूगल इसके लिए एक नया फीचर लाएगा ।

पासवर्ड चोरी होने पर मिलेगा अलर्ट

सामने जानकारी के अनुसार अब गूगल इस फीचर में बड़ा अपडेट करने वाला है। कंपनी अब इस सिक्योरिटी चेक फीचर को ऑटोमेटिक बनाएगा। यानी कि अब मैन्युअल इनेबल इसे नहीं करना होगा। यह फीचर बैकग्राउंड में रन करता रहेगा और अगर कोई आपके पासवर्ड को चुरा कर इस्तेमाल करेगा या फिर हैकर्स आपके पासवर्ड का गलत इस्तेमाल करेंगे तो आपको तुरंत अलर्ट मिलेगा।

New WAP

यह भी पढ़ें : गूगल ने इस बहुत काम की एप को जीमेल, जूम, नोट्स से हटाया, इवेंट-मीटिंग और रिमाइंडर नहीं करेंगे काम

गूगल का यह सेफ्टी फीचर्स उन वेबसाइट पर नजर रखेगा जिन्हें अपने पहले से एक्सेस दिया था, लेकिन आप इन सभी वेबसाइट का इस्तेमाल नहीं करते हैं। गूगल का यह सिक्योरिटी फीचर इस तरह के वेबसाइट से आपका डाटा ऑटोमेटिक हटा देगा।


Share on