Google Pay Crore : Google इन 10 करोड़ लोगों को बाटेंगा 5238 करोड रुपए, देखिए लिस्ट में आपका नाम भी तो नहीं है शामिल

Follow Us
Share on

Google Pay Crore : Google लगभग 10.2 करोड़ उपभोक्ताओं को 5238 करोड रुपए की भुगतान करने वाला है। आप अगर एंड्रॉयड यूजर है तो आपकी किस्मत भी चमक सकती है। दरअसल गूगल एंड्राइड मोबाइल एप मार्केट में अपने गूगल प्ले स्टोर के प्रभुत्व से संबंधित अविश्वास मुकदमे का सामना कर रहा है। यह आरोप गूगल पर लगा था कि गूगल ने एक अधिकार बनाने के लिए अपने नियंत्रण का लाभ उठाया है जिसके परिणाम स्वरुप उपभोक्ताओं के लिए कीमतें बढ़ गई है। इस मुकदमे से निपटने के लिए गूगल ने 5238 करोड रुपए के भुगतान करने के लिए तैयार हुआ है।

New WAP

इन 10.2 करोड़ लोगों को Google Pay Crore

बिजनेस इंसाइडर के द्वारा प्रकाशित की गई रिपोर्ट के अनुसार 630 मिलियन डॉलर के भुगतान का उद्देश्य उन उपभोक्ताओं को मुआवजा देना है जिन्हें गूगल के इस रवैया के वजह से ज्यादा कीमत चुकानी पड़ी है। इस मामले से जुड़े वकीलों ने अनुमान लगाया है कि लगभग 102 मिलियन यानी कि 10.2 करोड़ लोग इस सेटलमेंट अमाउंट का हिस्सा प्राप्त कर सकते हैं।

अकाउंट में आएगा ऑटोमेटिक पैसा

जानकारी के लिए बता दे की फुलीं एलिजिबल लोगों में लगभग 70% ऐसे लोग हैं, जिन्हें 7.4 करोड रुपए ऑटोमेटिक मुआवजा मिलेगा। इन लोगों को मुआवजा के लिए किसी भी तरह की कार्रवाई करने की जरूरत नहीं है। ऐसे लोगों की पहचान गूगल ऑटोमेटिक करेगा और उनके खाते में पैसा आ जाएगा।

यदि आप मुकदमे में शामिल प्रासंगिक अवधि के दौरान गूगल सर्विसेज के यूजर रहे हैं या गूगल प्ले स्टोर के माध्यम से इस एप्स को खरीदा है, तो आप इस मुआवजे का हकदार हो सकते हैं।

New WAP

यह भी पढ़ें : Vi-Jio के यूज़र्स लूटने आया एयरटेल का किफायती प्लान, 25 जीबी डेटा के साथ फ्री सब्सक्रिप्शन भी

जो लोग इसके लिए एलिजिबल होंगे उनके ईमेल पर एक भेजा जाएगा। गूगल किसी प्लेटफार्म के माध्यम से इस मेल को भेजेगा उसके बाद पेमेंट गूगल के द्वारा कर दिया जाएगा। आप अगर इसके लिए हकदार है तो आपको गूगल के सभी एक्टिविटीज पर ध्यान रखना होगा।


Share on