Calender App Support : गूगल ने इस बहुत काम की एप को जीमेल, जूम, नोट्स से हटाया, इवेंट-मीटिंग और रिमाइंडर नहीं करेंगे काम

Follow Us
Share on

Calender App Support : गूगल के तरफ से यूजर्स को एक बड़ा झटका दिया गया है। गूगल कैलेंडर एप सपोर्ट को बंद कर दिया है। अब कुछ स्मार्टफोंस में कैलेंडर ऐप नहीं चलेगा।एंड्रॉयड के साथ आईफोन और पीसीसी यूजर्स भी इसमें शामिल है।

New WAP

Calender App Support हुआ बंद

कैलेंडर ऐप्स नहीं चलेगा। इसमें एंड्रॉइड के साथ आईफोन और पीसीसी यूजर्स भी शामिल हैं। आपको बता दे की कैलेंडर गूगल ऐप के अन्य सर्विसेज जैसे की जीमेल, रिमाइंडर, नोट्स, जूम और अन्य थर्ड पार्टी ऐप्स के साथ इंटीग्रेट रहता है।

कैलेंडर एप की मदद से ही इवेंट मीटिंग और रिमाइंडर का शेड्यूल किया जाता है। ऐसे में अगर कैलेंडर आप बंद होता है तो जूम मीटिंग आदि सर्विस आपको नहीं मिलेगी।

जानीए किन यूजर्स पर पड़ेगा इसका असर

आपको अगर पुराने वर्जन वाले एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित स्मार्टफोन का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आप में गूगल कैलेंडर सपोर्ट नहीं मिलेगा। मीडिया रिपोर्ट्स के माने तो अगर आपका स्मार्टफोन एंड्राइड 7.1 या उससे पुराने वर्जन पर आधारित है तो आप में गूगल कैलेंडर का सपोर्ट नहीं मिलेगा।

New WAP

Also Read : iPhone 15 को लेकर सरकार ने जारी किया बड़ा अलर्ट, फटाफट जाने अपडेट वरना बढ़ेगी परेशानी

जानिए क्यों बंद कर दिया गया है यह सपोर्ट

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो गूगल सपोर्ट बंद होने का मेंन वजह सिक्योरिटी रीजन को माना गया है। गूगल का कहना है कि डाटा चोरी ना हो इसलिए गूगल कैलेंडर को पुराने मोबाइल में बंद करना बहुत ही जरूरी हो गया था।


Share on