Hyundai Creta की बोलती बंद करने फिर से आ रही New Renault Duster, नेक्सॉन को भी देगी टेंशन

Photo of author

By Viralsandesh News Desk

New Renault Duster SUV

Renault Duster 2023 : भारतीय बाजारों में रेनो ने वर्ष 2013 में फर्स्ट जनरेशन डस्टर लॉन्च की थी लेकिन वर्ष 2020 आते-आते इसकी मांग में कमी के चलते इसे बंद कर दिया गया था। लेकिन एक बार फिर रेनो ऑटोमोबाइल की दुनिया में वापसी करने वाली है। रेनो अपनी नई डस्टर एसयूवी जल्द ही लांच करने वाली है और इसके अलावा कंपनी नई 7 सीटर डस्टर एसयूवी पर भी काम कर रही है। रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी 2024 में यूरोप में इन कारों को लॉन्च करेगी लेकिन कंपनी की तरफ से अभी कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है।

New WAP

Renault New Duster इंजन

रेनो न्यू डस्टर में 1.2 लीटर का 3 सिलेंडर टर्बो इंजन होगा जोकि सीएमएफ-बी आर्किटेक्चर प्लेटफार्म पर तैयार होगा। उम्मीद लगाई जा रही है कि रेनो न्यू डस्टर में 4 x 4 ड्राइव ट्रेन और हाइब्रिड पावरट्रेन हो सकता है। 1.2 लीटर का टर्बो इंजन 48V हाइब्रिड सिस्टम के साथ होगा जो कि 130 बीएचपी की पावर जनरेट करेगा। यह टर्बो इंजन 1 लीटर में 25 किलोमीटर की माइलेज देने की ताकत रखेगा जिससे इसका सीधा मुकाबला हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta), किया सेल्टोस (Kia Seltos), मारुति ग्रैंड विटारा (Maruti Grand Vitarra) जैसी कारों से होगा।

यह भी पढ़ें : मानसून से पहले Maruti ने की Discount की बारिश, नई कारों पर मिल रहा हजारों का डिस्काउंट

Renault New Duster फीचर्स

रेनो न्यू डस्टर काफी नए फीचर्स के साथ आएगी जिसमें 8 इंच का इन्फोटेनमेंट सिस्टम जो एंड्राइड ऑटो और एप्पल कार प्ले को सपोर्ट करेगा। पहली बार इस एसयूवी में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर होगा जिसकी लंबाई 4445 मीटर होने की उम्मीद है। ऑटोमेटिक हैडलाइट्स, हिल होल्ड असिस्ट, क्रूज कंट्रोल जैसे कई फीचर्स इस कार में मिलेंगे। कंपनी इस कार में 4 x 4 मॉनिटर जोकि ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर के साथ होगा इसके अलावा अल्टीमीटर, मल्टीव्यू कैमरा और इनक्लीनोमीटर भी मिलने की उम्मीद है।

New WAP

यह भी पढ़ें : Maruti ने चुपके से लॉन्च की Maruti Tour H1, जानें इस नई Alto के खास फीचर्स और कीमत

रेनो न्यू डस्टर काफी स्टाइलिंग हाइलाइट्स जिसमें पतले एलईडी हेडलाइंस, तिकोने टेल लाइट, नए बंपर पर इंटीग्रेटेड एल्युमिनियम स्किट प्लेट्स और नई स्टाइलिश ग्रिल के साथ लांच होगी। इस कार के फ्रंट में रेगुलर डोर हैंडल्स होंगे और पीछे सीपलर माउंटेड डोर हैंडल्स लगे होंगे। यदि रेनो न्यू डस्टर इन सभी फीचर्स के साथ लॉन्च होती है तो यहां एसयूवी सेगमेंट में एक नई पहचान के साथ आगे बढ़ेगी।

google news follow button

Leave a Comment