Maruti ने चुपके से लॉन्च की Maruti Tour H1, जानें इस नई Alto के खास फीचर्स और कीमत

Follow Us
Share on

Maruti Tour H1 : भारत की सबसे बड़ी चार पहिया कार निर्माता कंपनी मारुति ने अपनी Alto k10 को टूर H1 के रूप में लॉन्च किया है। मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की यह एंट्री लेवल कमर्शियल हैचबैक होगी जिसे पेट्रोल और सीएनजी विकल्प में उपलब्ध कराया जाएगा। मारुति टूर H1 (Maruti Tour H1) के पेट्रोल इंजन की शोरूम कीमत 4.80 लाख रुपए रखी गई है। कंपनी ने टूर H1 के दो वेरिएंट लॉन्च किए हैं इसमें पहला पेट्रोल और दूसरा वैरीअंट सीएनजी का होगा। तो आइए आपको बताते हैं टूर H1 में कौन-कौन से फीचर्स दिए गए हैं।

New WAP

मारुती की Maruti Tour H1 लांच

मारुति ने टूर H1 कमर्शियल हैचबैक में 1 लीटर का ड्यूल जेट वीवीटी इंजन दिया है जोकि पेट्रोल और सीएनजी दोनों के लिए समान होगा। 1 लीटर का ड्यूल जेट इंजन 49 एचपी की पावर और 89 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा। जबकि सीएनजी पर चलाने पर 41.7 एचपी का पावर और 82.1 एनम का टॉर्क जनरेट होगा।

यह भी पढ़ें : Maruti Jimny के लांच से घबराई महिंद्रा, जून माह के लिए दिया Mahindra Thar पर तगड़ा डिस्काउंट

Maruti Tour H1 का इंजन

New WAP

Maruti Tour H1 को दो वेरिएंट में लॉन्च किया है एक है पेट्रोल और दूसरा है सीएनजी। मारुति टूर H1 को 1 किलो सीएनजी पर चलाने पर 34.46 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है तो वही 1 लीटर पेट्रोल से 24.60 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। टूर h1 की पैट्रोल टैंक की क्षमता 27 लीटर की है तो वही सीएनजी टैंक की क्षमता 55 लीटर तक की है।

Maruti Tour H1 के सेफ्टी फीचर्स

Maruti Tour H1 में वर्तमान समय के काफी सारे सेफ्टी फीचर्स को शामिल किया गया है जैसे कि फ्रंट सीट बेल्ट, ड्यूल एयर बैग, सीट बेल्ट रिमाइंडर, फोर्स लिमिटेड, एबीएस, स्पीड लिमिट सिस्टम, टीबीडी, रिवर्स पार्किंग सेंसर दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें : बुक करने जा रहे है Maruti Jimny तो पहले जान ले इस मामले में Thar & Gorkha से काफी पीछे है यह SUV

Maruti Tour H1 की कीमत

Maruti Tour H1 दो वेरिएंट में लॉन्च हुई है जिसमें एक पेट्रोल है तो दूसरा सीएनजी है। टूर h1 पेट्रोल की शोरूम कीमत 4.80 लाख रुपए रखी गई है तो वही सीएनजी की कीमत 5.70 लाख रुपए रखी गई है। दोनों ही कीमत एक्स शोरूम प्राइस है जिसमें रजिस्ट्रेशन और इंश्योरेंस शामिल नहीं है।


Share on