Netflix September Webseries : सितंबर में रिलीज होने वाली है 67 वेब सीरीज, नेटफ्लिक्स पर होने वाला है जोरदार मनोरंजन, देखें फिल्मों की लिस्ट

Photo of author

By Jyoti Mishra

Netflix September webseries

Netflix September Webseries : आजकल ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हर महीने कई कंटेंट रिलीज होते रहते हैं। यहां पर आपको दुनिया भर के सिनेमा एक क्लिक में देखने को मिल जाते हैं ऐसे में पॉपुलर ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने सितंबर 2023 में रिलीज होने वाली फिल्मों और वेब सीरीज की लिस्ट जारी किया है। इस लिस्ट में आपको 440 वोल्ट का झटका लगेगा। क्योंकि 67 फिल्में मात्र 30 दिनों में रिलीज होने वाली है।

New WAP

Netflix September webseries: एक दो नहीं बल्कि रिलीज होंगे 67 फिल्में

तो आईए जानते हैं इन फिल्मों के लिस्ट में नाम। इनलिस्ट में ज्यादातर वह नाम शामिल है जो की नेटफ्लिक्स ओरिजिनल से यानी यह कंटेंट आपको इस ओटीटी प्लेटफॉर्म के अलावा कहीं और देखने को नहीं मिलेगा। तो आईए देखते हैं इन फिल्मों के लिस्ट…..

1 सितंबर 2023 रिलीज होंगे 15 प्रोजेक्ट

ए डे एंड ए हाफ : स्वीडिश ड्रामा थ्रिलर
अराइवल : Sci-fi फिल्म
Bakugan सीजन 1 : टॉय गेम पर आधारित एनिमेटिड सीरीज
कपल्स रिट्रीट : कॉमेडी जॉनर

Disenchantment पार्ट 5: फैंटेसी कॉमेडी
Fences
फ्राइडे नाइट प्लान: इंडियन कॉमेडी
हैकसॉ रिज
हैपी एंडिंग: डच रोमांटिक कॉमेडी
लव इज ब्लाइंड

New WAP

वन पीस
Snitch: एक्शन थ्रिलर
S.W.A.T. सीजन 6
द डीर हंटर: मिलिट्री ड्रामा
Wallace & Gromit: एनिमेटिड कॉमेडी

2 सितंबर 2023
लव अगेन: रोमांटिक कॉमेडी

3 सितंबर 2023
इज शी द वूल्फ : जैपनीस डेटिंग रियालिटी शो

4 सितंबर 2023

कॉल द मिडवाइफ : BBC पीरियड ड्रामा
इफेमे: पॉलिश म्यूजिकल ड्रामा
प्रीडेटर्स : नेचर डॉक्यूमेंट्री
रिपोर्टिंग फॉर ड्यूटी सीजन 1: पुर्तगाली कॉमेडी
Scouts Honor: The Secret Files of the Boy Scouts of America
ताहिर हाउस सीजन 1: मीडिल ईस्टर्न कॉमेडी

नेटफ्लिक्स पर चेक करें डिटेल्स

नेटफ्लिक्स पर इसके अलावा कई अन्य फिल्मों के नाम भी दिए गए हैं जिसको आप आसानी से चेक कर सकते हैं। सितंबर के महीने में नेटफ्लिक्स तगड़ा धमाका करने वाला है और इससे आपका मनोरंजन भी भरपूर होगा. नेटफ्लिक्स जबरदस्त फिल्में लेकर आ रहा है।

Also Read:सेट पर नशे में धुत्त हुए शाहरुख से आमिर तक यह 5 सितारे, लिस्ट में शामिल है ऐसा नाम जो कर देगा हैरान

अक्टबर के महीने में भी कई जबरदस्त फिल्में आने वाली है। आपका मनोरंजन करने के लिए अक्टूबर के महीने में भी हिंदी में कई वेब सीरीज लॉन्च होने वाली है जिसमें कई बड़े बॉलीवुड एक्टर भी शामिल रहेंगे। इसके साथ ही नवंबर में भी कई वेब सीरीज आएगी।

google news follow button