मोदी कायर और डरपोक है, मेरी सरकार होती तो चीन को 15 मिनट में खदेड़ देता: राहुल गाँधी

Photo of author

By admin

rahul gandhi said about pm narendra modi

नई दिल्ली, 7 अक्टूबर: कांग्रेस नेता राहुल गांधी एक बार फिर मर्यादा लांघ गए और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कायर घोषित कर डाला, राहुल गाँधी मंगलवार को हरियाणा में थे और एक एक सभा को संबोधित किया, राहुल गाँधी ने इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी की जमकर आलोचना की और उन्हें कायर बताया।

New WAP

राहुल गाँधी ने कहा की – नरेंद्र मोदी एक कायर प्रधानमंत्री है, चीन ने हमारी जमीन पर कब्ज़ा कर लिया है पर कायर मोदी की हिम्मत नहीं है की वो चीन को भगा सके, इसके साथ ही राहुल गाँधी ने चिल्लाते हुए कहा की अगर कांग्रेस की सरकार होती तो हम सिर्फ 15 मिनट में चीन को खदेड़ देते। इससे पहले भी राहुल गांधी प्रधानमंत्री के खिलाफ अभद्र टिप्पणी कर चुके हैं.

गौरतलब है कि साल 2004 से लेकर 2014 तक केंद्र में कांग्रेस की ही सरकार थी डॉ मनमोहन सिंह भले ही प्रधानमंत्री थे लेकिन रिमोट कंट्रोल राहुल गांधी की माँ सोनिया गांधी के हाथ में था, उस सरकार के दौर में चीन ने अरुणांचल समेत लद्दाख के कई हिस्सों में कई कई महीनो तक टेंट गाड़े हुए थे, तब राहुल गांधी की हिम्मत नहीं हुई चीन को भगाने की।

google news follow button

New WAP

Leave a Comment