भारत में धमाल मचाने आई Mercedes-Benz GLS SUV, कीमत से लेकर फीचर्स तक सब कुछ है शानदार

Follow Us
Share on

Mercedes-Benz GLS SUV : मर्सिडीज़ बेंज इंडिया ने आज अपनी नई मर्सिडीज़ बेंज GLS लग्जरी एसयूवी को मार्केट में लॉन्च किया है। यह 362 एचपी की पावर और 750 nm का टॉर्क जनरेट करती है। दोनों इंजन में 48V माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ आता है जिसके लिए कंपनी ने दावा किया है जो एक्स्ट्रा 20 HP और 200NM देता है।

New WAP

बात अगर डिजाइन की करें तो Mercedes-Benz GLS SUV मैं पुराने मॉडल के मुकाबले मामूली कॉस्मेटिक में बदलाव किया गया है। इसके अलावा इस SUV में नई ग्रिल के साथ नया डिजाइन और डंपर दिया गया है। SUV मैं और इनलेट ग्रेस और हाई ग्लॉस ब्लैक सराउंड भी मौजूद है।

कीनन पर सेल हॉट बनी रहेगी जबकि इसके रियल साइड में एक स्पीड प्लेट के साथ नए डिजाइन वाला डंपर नई एलइडी टेल लैंप के साथ आएगा। बात अगर केबिन की करें तो इस लग्जरी गाड़ी में कई अप होलस्ट्री ऑप्शन के साथ चमकदार ब्राउन वुड ट्रीम दिया गया है।

जिसमें कैटलाना बेज और बहिया ब्राउन लेदर भी दिया गया है। फीचर्स की बात करें तो इसमें इंफोटेनमेंट और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए ड्यूल 12.3 इंच स्क्रीन, 5 जोन क्लाइमेट कंट्रोल, 3D साउंड सिस्टम पैरोनॉमिक सनरूफ आदि दिया गया है।

New WAP

यह भी पढ़ें : भारत में लांच होने वाली पहली हाइब्रिड स्कूटर, जो पेट्रोल के साथ इलेक्ट्रिक से भी चलेगी, फीचर्स भी है शानदार

Mercedes-Benz GLS SUV का सीधा मुकाबला X7 & VELLFIRE GLS प्रमुख है। जबकि वोल्वो XC90 और लैंड रोमन रेंज रोवर स्पोर्ट्स से इसकी टक्कर होगी। यह कार दो वैरिएंट के साथ आ रही है। पहला GLS 450 4Matic जिसकी कीमत 1.32 करोड़ रुपये और दूसरी GLS 450d 4Matic जिसकी कीमत 1.37 करोड़ रुपये एक्स-शोरूम है। मर्सिडीज सर्विस पैकेज भी ऑफर कर रही है, जिसकी कीमत 85,000 रुपये राखी गयी है।


Share on