Maruti Compact MPV : मारुती ला रही कम रेंज में अर्टिगा जैसी 7 सीटर शानदार कार, हाइब्रिड फीचर देगा धांसू माइलेज

Follow Us
Share on

Maruti Compact MPV : अभी कुछ समय पहले इंटरनेट पर आई एक रिपोर्ट के अनुसार मारुति सुजुकी भारतीय बाजार में एक बिल्कुल नई कॉन्पैक्ट एसयूवी लांच करने वाली है। पिछले साल देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी ने अपनी यूटिलिटी व्हिकल पोर्टफोलियो का विस्तार किया था। यही वजह है कि मारुति पिछले कई सालों से भारत में सबसे अधिक कार बेचने वाली कंपनी बनी है।

New WAP

7 सीटर Maruti Compact MPV हाइब्रिड होगी लांच

अगले 2 साल में इंडो जापानी ब्रांड अपनी पोर्टफोलियो में कई नई गाड़ियों को जोड़ने वाली है, जबकि नई जनरेशन की स्विफ्ट और स्विफ्ट डिजायर इस कैलेंडर ईयर में लांच होने वाली है। इसके बाद साल 2024 के अंत तक इलेक्ट्रिक SUV eVX भी लॉन्च हो सकती है। इसके साथ ही 7 सीटर मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा भी आएगी जिसका कोड नाम कंपनी ने Y17 रखा है और यह साल 2025 तक आएगी।

कंपनी के द्वारा YDB कोड नाम वाली एक कंपैक्ट MPV डेवलप की जा रही है। यह जापान में बेची जाने वाली सुजुकी स्पेसिया पर आधारित होगी हालांकि JDM स्पेक MPV की तुलना में इसका डिजाइन बेहद ही अलग होगा।

मारुति अर्टिगा को रेगुलर एरीना डीलरशिप के माध्यम से बेचा जाता है। YDB को Nexa प्रीमियम आउटलेट्स पर पेश किया जा सकता है, जहा XL6 को भी बेचा जाता है। 7 सीटर MPV में स्पेशिया के तुलना में बड़ा इंटीरियर मिलेगा और यह रेनॉल्ट ट्राइबर के साथ प्रतिस्पर्धा कर सकती है।

New WAP

यह भी पढ़ें : भारत में लांच होने वाली पहली हाइब्रिड स्कूटर, जो पेट्रोल के साथ इलेक्ट्रिक से भी चलेगी, फीचर्स भी है शानदार

इस गाड़ी में आपको 1.02 लीटर Z सीरीज का तीन सिलेंडर माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल का इंजन का उपयोग किया जाएगा जो अपकमिंग स्विफ्ट में शुरू होगा। इसको मैन्युअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ जोड़ा जाएगा। इसमें कई तरह के शानदार फीचर्स मिलने वाले हैं।


Share on