दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड: सुशांत सिंह के नाम एक और उपलब्धि, 2021 के विजेताओं से मिलिए

Follow Us
Share on

मुंबई: बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपने अहम योगदान के लिए कलाकारों को मिलने वाले सबसे बड़े अवॉर्ड दादा साहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का आयोजन 20 फरवरी 2021 की रात मुंबई में हुआ। इस दौरान अजय देवगन स्टारर ‘तान्हाजी : द अनसंग वॉरियर’ को बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड दिया गया। वहीं ‘लक्ष्मी’ के लिए बेस्ट एक्टर अक्षय कुमार और ‘छपाक’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण चुनी गईं।

New WAP

sushant award1

वहीं 14 जून को अचानक इस दुनिया को अलविदा कह गए। दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को भी इस दौबारा अवार्ड से नवाजा गया। उन्हें भी क्रिटिक्स बेस्ट एक्टर के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। वहीं बाद कि जानकारी खुद दादा साहेब फाल्के (डीपीआईएफएफ) ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दी गई है। इतने बड़े सम्मान से नाबाजने से पहले दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की तस्वीर को शेयर किया गया। जिस पर   ‘क्रिटिक्स बेस्ट एक्टर.. दिवंगत श्री सुशांत सिंह राजपूत (1986-2020) लिखा है।

वहीं सुशांत की तस्वीर को शेयर करने के साथ ही बहुत ही अच्छा कैप्शन में लिखा-इस उपलब्धि के रास्ते पर आपके द्वारा दिखाए गए समर्पण का जश्न मना रहे हैं। सुशांत सिंह राजपूत को क्रिटिक्स बेस्ट एक्टर का दादा साहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड जीतने पर बधाई। सुशांत को उनकी आखिरी फिल्म दिल बेचारा के लिए यह अवार्ड दिया गया। 

इतने बड़े सम्मान से अभिनेता को अबाजने के बाद फैंस और सुशांत के परिवार को खुशी जरूर मिलेगी। अभिनेता ने अपने बहुत कम समय में बॉलीवुड में अपनी अदाकरी की छाप छोड़ी थी। खेर वे अब इस दुनिया में मौजूद नहीं है। लेकिन उनके द्वारा की गई फिल्म लोगों के बीच उन्हें हमेशा जिंदा रखेगी।

New WAP

दादासाहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवार्ड्स 2021 के विजेताओं से मिलिए

Best Actor (Female)Deepika Padukone, Chhapaak
Best Actor (Male)Akshay Kumar, Laxmii
Critic’s Best ActressKiara Advani, Guilty
Critic’s Best ActorSushant Singh Rajput
Best FilmTanhaji: The Unsung Warrior
Best International Feature FilmParasite
Most Versatile ActorKay Kay Menon
Best DirectorAnurag Basu, Ludo
Best Actor in a Supporting RoleVikrant Massey, Chhapaak
Best Actress in Supporting RoleRadhika Madan, Angrezi Medium
Best Actor in Comic RoleKunal Kemmu, Lootcase
Best Actor (Web Series)Bobby Deol, Aashram
Best Actress (Web Series)Sushmita Sen, Aarya
Best Web SeriesScam: 1992
Album of the YearTitliyaan
Best Television SeriesKundali Bhagya
Photographer of the YearDaboo Ratnani
Style Diva of the YearDivya Khosla Kumar
Best Actress in Television SeriesSurbhi Chandna
Best Actor in Television SeriesDheeraj Dhoopar
Performer of the YearNora Fatehi
Outstanding Contribution to Film IndustryDharmendra
Outstanding Contribution to Literature in Indian CinemaChetan Bhagat

Share on