Mobile into CCTV Camera : कबाड़ से बनाएं जुगाड़, पुराने फोन से आसानी से बनाएं CCTV कैमरा, बच जाएंगे हजारों रुपए जाने कैसे

Follow Us
Share on

Mobile into CCTV Camera : महंगाई आज के समय में काफी ज्यादा बढ़ गई है जिसके वजह से नॉर्मल खर्च निकालना भी मुश्किल हो गया है। ऐसे में कोई एक्स्ट्रा खर्च करने के बारे में सोच भी नहीं सकता है। लेकिन फिर भी घर की सुरक्षा के लिए आपके घर में सीसीटीवी कैमरा या गार्ड लगाना ही पड़ता है।

New WAP

आज हम आपको एक ऐसे जुगाड़ के बारे में बता रहे हैं जिसके द्वारा आप हजारों रुपए बचा सकते हैं। आज हम आपको बताने वाले हैं कि आप अपने घर में बेकार पड़े स्मार्टफोन का जुगाड़ लगाकर कैसे सीसीटीवी कैमरा बना सकते हैं। यानी कि आप कबाड़ फोन से आसानी से सीसीटीवी कैमरा बना सकते हैं।

जानीए कैसे बना सकते Mobile into CCTV Camera

आप सबसे पहले अपने पुराने स्मार्टफोन में गूगल प्ले स्टोर से IP Webcam app डाउनलोड कर लें। उसके बाद जब आप ऐप को ओपन करेंगे तो स्क्रीन पर सबसे नीचे स्टार्ट ओवर के ऑप्शन पर क्लिक करें। उसके बाद परमिशन मांग को अलाउ कर दे।

फिर आपके फोन में कैमरा खुल जाएगा और स्क्रीन के नीचे की साइड एक आईपी एड्रेस दिखेगा और आप इस आईपी एड्रेस को कहीं लिख कर रख ले।

New WAP

उसके बाद फोन के लिंक एड्रेस में आईपी एड्रेस को भरे और ऐड कर दें। इसके बाद आपके स्मार्टफोन में IP WEBCAM खुल जाएगी जिसमें आपको दो ऑप्शन मिलेगा पहला ऑप्शन वीडियो रिकॉर्डिंग और दूसरा ऑडियो रिकॉर्डिंग होग।

यह भी पढ़ें : मोटरोला के इस 50 mp कैमरा और 12gb रैम स्मार्टफोन पर मिल रहा है 2 हजार का डिस्काउंट

आप चाहे तो वीडियो रिकॉर्डिंग ऑप्शन पर क्लिक कर सकते हैं और चाहे तो ऑडियो वीडियो दोनों का ऑप्शन सेलेक्ट कर सकते हैं। आपको ध्यान रखना होगा कि कैमरा सही ढंग से कम करें और सभी बेसिक फंक्शंस को आप ऑन कर लिए हो।


Share on